दशहरा, दीवाली में डीजे की तेज आवाज जनता को पड़ी थीं भारी
जानकारी के मुताबिक डीजे संचालकों ने दशहरा और दीपावली के त्योहार पर मूर्ति विसर्जन के दौरान शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के खिलाफ डीजे को बजाया। इससे नगर के लोगों को काफी दिक्कत हुई। रुद्रपुर नगर प्रभारी शिवम तिवारी ने अपनी तहरीर में कहा है कि बीते दिनों दशहरा और दीपावली का त्योहार सम्पन्न हुआ था। जिसमें मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे संचालकों द्वारा शासन द्वारा जारी गाइडलाइन में मानकों के प्रतिकूल अत्याधिक तेज आवाज से गीत संगीत बजाए जाने से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
इन डीजे संचालकों पर दर्ज हुआ मुकदमा
कई बार मना करने के बाद भी डीजे के संचालक मानने का तैयार नहीं थे। मामले में पुलिस ने अतुल डीजे किंग पता यूपी 52 रुद्रपुर वाले, बॉस किंग, मां साउण्ड कपरवार घाट, रॉयल डीजे बॉस किंग यूपी 52 सेमरौना घाट, सोनकर डीजे मुबारकपुर, आजमगढ़, विश्वकर्मा साउण्ड फुटहवा इनार चौरीचौरा गोरखपुर, मां साउण्ड रामलक्षन के साथ ही अज्ञात 10 से 12 डीजे संचालक शामिल हैं।इस संबंध में सीओ रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्वत ने बताया कि तहरीर के आधार पर डीजे संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।