करंट फैलने से तीन की मौत
कोटद्वार ( Rain In Kotdwar ) के कौड़िया में, बारिश के पानी में फैले करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। कोटद्वार में मानसून ( Monsoon 2019 ) की पहली बारिश से ही गदेरे उफान पर आ गए। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीमें सहायता के लिए मौके पर पहुंची। वहीं दून में कई जगह पेड़ गिरे नजर आए वहीं लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा।
पुलिस ( Uttarakhand police ) के अनुसार मृतकों के नाम रंजीत (30 वर्ष) पुत्र बलबीर, अरुण (28 वर्ष) पुत्र महाराज और शकुन (23 वर्ष) पुत्र गुलशन के रूप में हुई है। रंजीत एक बैंक में कर्मी था, वहीं अरुण बीईएल में सफाई कर्मी था, जबकि शकुन नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में कूड़ा छटनी का काम करता था।
इधर गर्मी से राहत पर बढ़ी परेशानी
बारिश ने देहरादून ( Rain In Dehradun ) , से लेकर तीर्थनगरी हरिद्वार ( Rain In Haridwar ) , ऋषिकेश ( Rain In Rishikesh ), रुड़की समेत गढ़वाल इलाके के कई इलाकों गर्मी से राहत दी। तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली, लेकिन बाद में धूप निकलने से फिर उमस और गर्मी होने लगी। वहीं बारिश के चलते मलबा आने के कारण बदरीनाथ ( Badrinath Weather ) हाईवे बंद हो गया है। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश से उत्तरकाशी मार्ग हिंडोलाखाल में मलबा आने के चलते बंद हो गया है।
उत्तराखंड से जुड़ी ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे…
यह भी पढ़े: मौसमः मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात, एमपी समेत कई राज्यों में मानसून रहेगा मेहरबान