निवर्तमान पार्षद के छोटे भाई के निधन पर शोक
नगर निगम के निवर्तमान पार्षदों ने दून विहार वार्ड के निवर्तमान पार्षद संजय नौटियाल के छोटे भाई दीपक नौटियाल के निधन पर शोक जताया। इस दौरान भाजयुमो उपाध्यक्ष नेहा जोशी, जिला उपाध्यक्ष जिला पंचायत दीपक पुंडीर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पूर्व पार्षद चुन्नीलाल, योगेश घाघट, सत्येंद्र नाथ, सिकंदर सिंह, सुरेंद्र नेगी, मेहरबान सिंह रावत, महाजन सिंह रावत, निशा शर्मा, रेखा चौहान, भावना बिष्ट, सुरेंद्र राणा, देवीदत्त जोशी, अनुज कौशल, आशू थापा, मंजीत रावत शामिल थे।दाऊद यूपी से गिरफ्तार, 70 साल के क्रिमिनल तक ऐसे पहुंची मुंबई पुलिस
दून के प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे दीपक
निवर्तमान पार्षद भूपेंद्र कठैत के अनुसार, दीपक एक प्राइवेट बैंक के लोन विभाग में नौकरी करते थे। सड़क हादसे के बाद वे भी मौके पर पहुंचे। मां और बेटी ने सड़क हादसे का शोर सुना तो आसपास के लोगों से एम्बुलेंस बुलाने को कहा। वे मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ थी। भीड़ के बीच मां जब घायल के पास पहुंची तो खुद के बेटे के एक्सीडेंट का पता चला। इसके बाद उन्होंने बड़े बेटे संजय नौटियाल को मौके पर बुला लिया।