देहरादून

Rain Alert:आज से दो दिन तक पूरे राज्य में बारिश और पहाड़ों में हिमपात की चेतावनी

Rain Alert:मौसम आज से करवट बदलने वाला है। आईएमडी ने आज और कल पूरे राज्य में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही पर्वतीय इलाकों में दो दिन बर्फबारी की भी संभावना जताई है।

देहरादूनJan 15, 2025 / 09:00 am

Naveen Bhatt

उत्तराखंड में आज से बारिश और बर्फबारी के आसार हैं

Rain Alert:मौसम आज से करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज और कल दो दिन बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही दो दिन ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की भी संभावना है। आईएमडी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को राज्य के सभी जिलों में हल्की बारिश जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक 17 जनवरी को समूचे उत्तराखंड में मौसम साफ रहेगा। वहीं, 18, 19 और 20 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में फिर से बारिश हो सकती है। बारिश से राज्य में तापमान गिरने और ठंड में बढ़ोत्तरी के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में मौसम साफ बना हुआ है। सुबह पाला गिरने से पर्वतीय इलाकों में हाड़तोड़ ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। कोहरे के कारण विजिविलिटी भी कम हो रही है।

कल अधिक स्थानों पर बर्फबारी

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के ने बताया कि हरिद्वार, यूएसनगर में सुबह-शाम कोहरा बना रहेगा। 15, 18, 19 और 20 जनवरी को राज्य में 3300 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना है। वहीं, 16 जनवरी को 2500 मीटर या उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। इधर, दिन में धूप खिलने से देहरादून सहित कई जिलों में तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा तक पहुंच गया। दून में अधिकतम तापमान 23.8, न्यूनतम 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
ये भी पढ़ें-बीजेपी आज जारी करेगी संकल्प पत्र, सीएम योगी भी चुनाव प्रचार में आएंगे!

Hindi News / Dehradun / Rain Alert:आज से दो दिन तक पूरे राज्य में बारिश और पहाड़ों में हिमपात की चेतावनी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.