हुआ यूं कि…
दरअसल हुआ कुछ यूं कि रियाज पुत्र हुसनदीन निवासी छरबा ने शीतला नदी के किनारे अपने खेत के पास भैंसा गाड़ी खड़ी कर रखी थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछा तो पता चला कि गाड़ी रियाज की है। इस पर पुलिस वाले दनदनाते हुए गाड़ी लेकर रियाज के घर पहुंच गए। बातचीत करते-करते काट दिया एमवी एक्ट में एक हजार रुपए का चालान। भैंसा गाड़ी का चालान होते हुए देख किसान भी हैरान रह गया। उसने आपत्ति जताई, लेकिन सुनने वाला कोई था ही नहीं। सोमवार को पुलिस को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने चालान को निरस्त कर मामले से किनारा कर लिया।
नहीं भरता चालान
इतना ही नहीं रियाज ने पुलिस पर आरोप लगाया कि खेत में नदी के किनारे उसकी गाड़ी पर काफी सामान रखा था, पता नहीं कहां फेंक दिया गया। इसके साथ ही गुस्साते हुए रियाज ने कहा उन्हें चाहे कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ते, लेकिन वह गलत चालान का भुगतान नहीं करते।