बंगाल की खाड़ी से यूटर्न लिया मानसून, 15 अगस्त तक 20 जिलों में अतिभारी बारिश, जानें अपने शहरों का हाल
बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपीलएसडीएम ने अपील की है कि अनावश्यक लोग घरों से बाहर न निकले और जहां नदी नालों के किनारे लोगों को कोई समस्या है तो वह तत्काल कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करें। जिससे तत्काल उन तक मदद पहुंचाई जा सके। साथ ही पुलिस प्रशासन भी अनाउंसमेंट कर रहा है, की लोग बेवजह घरों से बाहर न निकलें।
काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले ओवर फ्लो होने से लोगों के घर में पानी घुस गया। वहां पर फंसे करीब 250 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और उनके रहने, खाने- पीने के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टीमें लगातार कार्य कर रही है।