उल्लेखनीय है कि अजय गुप्ता ( Ajay Gupta ) और अतुल गुप्ता ( Atul Gupta ) के बेटों की शादी औली में हुई थी। इस दौरान काशीपुर के रक्षित ने नैनीताल हाईकोर्ट ( Nainital High Court ) में जनहित याचिका दायर की थी। जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने औली में हेलीकॉप्टर की आवाजाही पर रोक लगा दी। इसके इतर कोर्ट ने प्रशासन को कूड़े की निगरानी के लिए निर्देश दिए थे। इसकी रिपोर्ट चमोली प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सात जुलाई को कोर्ट में सौंपी जाएगी।
नगर पालिका, जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, ने बताया कि औली में सफाई का काम जारी है। मंगलवार को लगभग २५ क्विंटल कूड़ा मिला। इसको देखते हुए अब तक लगभग 260 क्विंटल कूड़ा हो चुका है। इसके साथ ही ऐसा लगता है सफाई का काम अंतिम चरण पर है। सफाई पूरा हो जाने पर इसका बिल गुप्ता बंधुओं को भेज दिया जाएगा।
गौरतलब है कि गुप्ता बंधुओं की शादी में योग गुरू बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, परमार्थ निकेतन के चिदानंद स्वामी, से लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बॉलीवुड स्टार कैटरिना कैफ से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा, गायक कैलाश खेर समेत अन्य जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी। मेहमानों के ठहरने के लिए लगभग आसपास के सभी होटल और रिसार्ट बुक किये गए थे। ऐसे में प्रशासन द्वारा सही रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने पर सवालिया निशान लगना वाजिब है।
यह भी पढे: अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शाही शादी औली में संपन्न,इन मश्हूर हस्तियों से आबाद रही महफिल