जनपदों की हालत बदतर
दरअसल उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में अब भी बारिश का कहर जारी है, जिससे काफी नुकसान हुआ है। काफी संख्या में लोग स्कूलों में शरण लिए हुए हैं। चारधाम यात्रा पूरी तरह से बाधित है। मानसरोवर के तीर्थयात्रियों को हेलीकाप्टर से बाहर सुरक्षित निकाला गया है। प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के मुताबिक जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते हैं, तब तक तीर्थयात्रियों को संवेदनशील जनपदों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जावलकर का कहना है कि केदारनाथ मार्ग और हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग बारिश की वजह से प्रभावित हुआ है, लेकिन आगामी तीन चार दिनों में बारिश थम गई तो तीर्थयात्रियों के सामने कोई समस्या नहीं आएगी। प्रदेश के जोशीमठ, पिथौरागढ़ और धारचूला में हालात अब भी बदतर हैं।
श्रीनगर -बद्रीनाथ हाई वे फिलहाल बंद
पिछले दिनों जोशी मठ में फंसे 7 बच्चों को बाहर निकाला गया है। इसके अलावा गुरुवार को धारचूला के व्यास घाटी में बना पूल टूट गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। इसके अलावा श्रीनगर -बद्रीनाथ हाई वे फिलहाल बंद है। गंगोत्री और केदारनाथ में बनीं सुरक्षा दीवार में दरार देखी गई है। शहरी विकास मंत्री और सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक का कहना है कि पड़ताल और सुरक्षा को मजबूत करने के मकसद से विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। पर्वतीय जनपदों में स्थिति सामान्य होने में करीब एक सप्ताह का समय अभी और लग सकता है। वैसे प्रभावित क्षेत्रों में चौकसी बरती जा रही है। चिंता जैसी कोई बात नहीं है।