scriptराजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र को मिली सौगात, 23 करोड़ रुपए में यहां-यहां बनेंगी 25 सड़कें | Patrika News
दौसा

राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र को मिली सौगात, 23 करोड़ रुपए में यहां-यहां बनेंगी 25 सड़कें

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में दौसा में 25 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है।

दौसाOct 01, 2024 / 04:41 pm

Santosh Trivedi

New road in dausa
Dausa News उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने दौसा विधानसभा क्षेत्र में 23 करोड़ 11 लाख 60 हजार रुपए लागत की 25 सड़कों की स्वीकृति प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 की क्रियान्विति में दौसा में 25 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्य शुरू करवाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।
दौसा शहर में गुप्तेश्वर दरवाजे से गुप्तेश्वर मंदिर तक लम्बाई 1.50 किमी सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़, गेटोलाव व प्रवेश द्वार से दादू स्मारक तक 1 किमी सड़क निर्माण कार्य के लिए 30 लाख रुपए, पूजा डेयरी से सुखदेश्वर महादेव मंदिर से आगे होते हुए लखेरा की दुकान तक 0.50 किमी के लिए 10 लाख रुपए, झेरा से ढाय रोड मय सीडी कार्य एवं बापी रोड से ढाय तक 2 किमी के लिए 40 लाख रुपए, भण्डाना हाईवे से मनोज शर्मा के मकान तक सीसी ब्लॉक 0.50 किमी के लिए 10 लाख रुपए, धर्मपुरा स्कूल के पास से श्मशान घाट से होकर हनुमान सरपंच के मकान के आगे से बैरवा ढाणी तक 2 किमी के लिए 80 लाख रुपए, झेलमपुरा कालूवास रोड तालाब से भूड़ला बालाजी तक 0.90 किमीके लिए 30 लाख, कैलाश पुजारी से राम प्रसाद गुर्जर के मकान होते हुए कुण्डल रोड तक 1 किमी के लिए 40 लाख, मोतीलाल शर्मा के मकान से रितेश पारीक के मकान तक सोमनाथ नगर दौसा में 1 किमी सड़क निर्माण के लिए 40 लाख, भावड्या की ढाणी बड़ोली से शीशवाली ढाणी तक बड़ोली 0.50 किमी के लिए 30 लाख, कालोता-कुण्डल बाईपास नहर के पास होते हुए नीमाली रोड 1.50 किमी के लिए 80 लाख, पीलवा से नदी की ओर बरखड़ी रोड तक 0.50 किमी के लिए 40 लाख, लोहसरी रोड से कुम्हारों की ढाणी कालोता तक 0.80 किमी के लिए 50 लाख, आईटी केंद्र लवाण से श्मशान रेगर कुम्हार मोहल्ला तक 1 किमी के लिए 50 लाख, लवाण दरवाजे से फतवारी तक 0.50 किमी के लिए लागत 30 लाख, कीरों की ढाणी माण्डेडा तालाब की ओर लवाण तक 1.50 किमी के लिए 60 लाख, गुगोलाव गांव में 1 किमी के लिए 50 लाख, हाई स्कूल भण्डाना से बालाजी मंदिर तक सीसी रोड तक 0.50 किमी के लिए 30 लाख, बाणगंगा नदी से होदायली गांव तक 1.50 किमी के लिए 30 लाख, सैंथल गांव थाने से तितरवाड़ा वाया पीलवा सुदृढ़ीकरण के लिए 11 किमी 9 करोड़ रुपए, महेश्वरा कलां से सिंगपुरा बड़ा तक 0.60 किमी के लिए 21.60 लाख, प्रह्लादपुरा रोड से वाया पीपल्या चैनपुरा गांव से शेरसिंह रजवास तक 1.50 किमी के लिए 60 लाख, मलवास रोड से झिलमिली रोड वाया किशोरपुरा तक 2 किमी के लिए 80 लाख, पूरणवास से जगरामपुरा रोड तक 1.50 किमी के लिए 60 लाख, प्यारीवास से हैलीपैड वाया बैरवा बस्ती तक 4 किमी के लिए 1 करोड़ 60 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है।

Hindi News / Dausa / राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र को मिली सौगात, 23 करोड़ रुपए में यहां-यहां बनेंगी 25 सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो