scriptRajasthan Monsoon 2024: राजस्थान के इतने जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने अभी-अभी जारी किया डबल अलर्ट | There will be heavy rain in so many districts of Rajasthan, IMD has just issued a double alert | Patrika News
दौसा

Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान के इतने जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने अभी-अभी जारी किया डबल अलर्ट

Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में सितंबर महीने में भी झमाझम बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने 2 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दौसाSep 07, 2024 / 03:11 pm

Rakesh Mishra

today heavy rain warning
Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी शनिवार को भी बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 घंटों के भीतर दौसा और अलवर जिलों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों के लिए येलो अलर्ट

इसके साथ ही विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, नागौर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं दूसरी तरफ दौसा जिले में मानसून की मेहरबानी का दौर लगातार जारी है। शुक्रवार को जिलेभर में बूंदों की झड़ी लगी रही। बसवा और रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में तेज बारिश हुई। इससे सड़क मार्गों पर पानी जमा हो गया तथा यातायात भी बाधित हुआ। निचले इलाके व खेत जलमग्न हो गए। जल संसाधन विभाग के अनुसार शुक्रवार को बसवा में 82 एमएम तथा रामगढ़ पचवारा में शाम पांच बजे तक 63 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा नांगल राजावतान 29, बांदीकुई 13, दौसा 17, लवाण 12 एमएम सहित अन्य जगह रिमझिम बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर दिनभर रुक-रुककर रिमझिम बारिश का दौर चला। शाम चार से पांच बजे तक करीब एक घंटे मध्यम गति की बरसात से सड़कों पर पानी बह निकला। इसके बाद रात तक रुक-रुक कर मेघ बरसते रहे। बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली।

पानी से थमा यातायात

लालसोट व रामगढ पचवारा उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार को दो घंटे झमाझम बारिश हुई है। इससे नदी-नाले उफान पर आ गए है। बारिश के चलते पचवारा की बिछ्या की नदी में जोरदार पानी की आवक होने से लालसोट-तूंगा रोड पर यातायात भी प्रभावित हो गया है। तूंगा रोड पर बनी रपट पर दो फीट से अधिक पानी बहने से छोटे वाहनों का आवागमन पूरी तरह रुक गया। रामगढ पचवारा में शाम करीब पौने चार बजे से बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब दो घंटे तक यहां तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के बीच जोरदार बारिश हुई।

देर शाम साढ़े सात बजे तक भी यहां बारिश का दौर लगातार जारी रहा। इसी तरह लालसोट शहर व आसपास के इलाकों में शाम करीब पौने पांच बजे से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कि रात्रि तक जारी रहा। कई इलाकों में जल भराव के हालात बन गए। खेत लबालब हो गए। सवाईमाधोपुर जिले में भी हुई बारिश के चलते सूरवाल गांव के पास लालसोट रोड पर यातायात थम गया। इसके बाद वाहनों को दिल्ली-मुुंबई एक्सप्रेसवे से गुजरने की एडवाईजरी जारी की गई।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान के इतने जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने अभी-अभी जारी किया डबल अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो