थाना प्रभारी राजीव डूडी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित धौलपुर जिले के लादनपुर थाना क्षेत्र के फागने का पुरा निवासी शेरसिंह व जोगेन्द्रसिंह गुर्जर हैं। आरोपितों सहित करीब आधा दर्जन अन्य बदमाशों ने परिवहन विभाग की वर्दी पहनकर 9 फरवरी को रात करीब 12 बजे लंगडा बालाजी पुलिया के पास जयपुर की ओर जा रहे टैंकर को रुकवाकर पूछताछ की थी।
जहां बदमाशों ने शातिर तरीके से चालक यूपी के आजमगढ़ निवासी लालजी यादव व खलासी आशीष यादव को कार में बंधक बना लिया तथा इनसें 35 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के दौरान बदमाशों ने टैंकर की भी जांच की, लेकिन टैंकर खाली निकला।
पीडित टैंकर चालक द्वारा थाने में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा व मानपुर वृत्ताधिकारी पूनमचंद विश्नोई के निर्देशन में महुवा थाना प्रभारी कालूराम, दौसा सदर थाना प्रभारी दीलिपसिंह शेखावत व बालाजी थाना प्रभारी राजीव डूडी की तीन अलग-अलग टीम का गठन कर मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस टीम ने गहन पडताल के बाद दो आरोपितों को धौलपुर से दबोच कर अन्य की तलाश तेज कर दी है।
पहले मुम्बई, फिर धौलपुर में आई लोकेशन आरोपित वारदात के दौरान टैंकर चालक व खलासी का मोबाइल भी लूटकर ले गए थे। पीडि़त द्वारा एफआईआर में दिए गए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने चालक व खलासी के मोबाइल हैण्डसैट के आईएमईआई को ट्रेस किया तथा बालाजी मोड़ से भरतपुर व आगरा की ओर से सभी टोल टैक्स व पुलिस थानों से जानकारी जुटाई गई।
वहीं मोबाइल लोकेशन मुम्बई में निकली तथा दूसरी सिम उपयोग में लेने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम मुम्बई पहुंची तो मोबाइल की लोकेशन वापस धौलपुर के आसपास की आई। इस पर दूसरी टीम ने धौलपुर पहुंचकर नंबर ट्रेस कर लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपितों को दबोच लिया।
थाना प्रभारी राजीव डूडी ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की जानकारी जुटा ली गई है। जिन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।