scriptआरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी को आई चोट | Stones were thrown at the police who went to catch the accused, a poli | Patrika News
दौसा

आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी को आई चोट

चार हिरासत में, पुलिस की गाड़ी के शीशे फूटे

दौसाJun 03, 2021 / 09:18 pm

Mahesh Jain

आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी को आई चोट

आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी को आई चोट

महुवा(दौसा). दहेज के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर आधा दर्जन लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें एक पुलिसकर्मी के चोट आई है, वहीं पुलिस की गाड़ी के शीशे भी फूट गए। वहीं पथराव के दौरान बदमाश आरोपी को छुड़ा कर ले गए।
थाना पुलिस ने बताया कि विजय कुमार कोली निवासी ऑड मीणा दहेज के मामले में फरार चल रहा था। जिसे गांव में पुलिस पकडऩे गई थी। इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़कर जीप में बिठा लिया तो वहां पहुंचे लोकेश मीणा व उसके दो अन्य साथियों ने उसे छोडऩे के लिए कहा। इस दौरान वे उसे जीप में बिठाकर महुवा थाने के लिए रवाना हो गए।
दोनों ने बाइक से पुलिस जीप का पीछा किया। इस दौरान इसकी सूचना उन्होंने महुवा थाना पुलिस को दी। साथा गांव के समीप स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर रोड पर सामने तीन बाइक पर करीब 5 जने लाठी और पत्थर लेकर खड़े हुए थे। जिन्होंने पत्थर मारकर पुलिस जीप को रुकवाया और पुलिस पर पथराव के दौरान वह विजय को छुड़ाकर बाइक पर बिठा कर फरार हो गए।

इस दौरान सामने से आ रही महुवा थाना पुलिस की दूसरी गाड़ी को देखकर आरोपी बाइक को खेतों में ले कर भागने लगे। जिनका पीछा कर पुलिस ने कन्हैया मीणा, जितेंद्र मीणा निवासी सांथा, वरुण निवासी खिरनी भुसावर भरतपुर व भूपेंद्र को हिरासत में लिया है।
आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी को आई चोट

Hindi News / Dausa / आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर पथराव, एक पुलिसकर्मी को आई चोट

ट्रेंडिंग वीडियो