सरिस्का
सुबह करीब साढ़े आठ बजे टाइगर महिला उगा महावर पर हमला कर दिया। उसे बचाने आए दो लोगों पर भी बाघ ने हमला कर दिया। इससे विनोद मीना के दोनों पैर लहूलुहान होने के साथ एक पैर में फैक्चर भी आ गया, वहीं बाबूलाल मीना भी घायल हो गया। बांदीकुई अस्पताल से विनोद को जयपुर रैफर कर दिया।
जिप्सी का शीशा तोड़ा
दौसा के कार्यवाहक डीएफओ वी. केतन कुमार ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम लगी हुई है। एक बार गन से इंजेक्शन दागा, लेकिन बाघ ट्रेंकुलाइज नहीं हो सका। बाघ महुखेड़ा से निकलकर निहालपुरा गांव पहुंच गया। जहां बाघ एक खेत से दौड़कर दूसरे खेत में भागता रहा। बाघ ने वन विभाग की जिप्सी का शीशा भी तोड़ दिया। इसके बाद जेसीबी की मदद ली गई। वन विभाग की टीम को टाइगर जमकर छकाता नजर आया।