scriptDausa News: सरिस्का से निकला ‘आदमखोर बाघ’ महुखुर्द गांव पहुंचा, वन-विभाग की जिप्सी का कांच तोड़ा; इलाके में मची खलबली | Sariska reached Mahukhurd village Breaks Forest Department Jeep Glass Panic Strikes Area | Patrika News
दौसा

Dausa News: सरिस्का से निकला ‘आदमखोर बाघ’ महुखुर्द गांव पहुंचा, वन-विभाग की जिप्सी का कांच तोड़ा; इलाके में मची खलबली

Tiger attack in Dausa: मौके पर पहुंची वन विभाग दौसा, अलवर तथा सरिस्का की टीम ने टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश शुरू की, जो देर शाम तक जारी रहा।

दौसाJan 02, 2025 / 11:08 am

Alfiya Khan

play icon image
बांदीकुई (दौसा)। बैजूपाड़ा तहसील क्षेत्र के महुखुर्द गांव में बुधवार सुबह टाइगर ने हमला कर एक महिला सहित तीन लोगों को घायल कर दिया। घटना से इलाके में खलबली मच गई, क्योंकि आसपास कोई टाइगर रिजर्व क्षेत्र नहीं है। मौके पर पहुंची वन विभाग दौसा, अलवर तथा सरिस्का की टीम ने टाइगर को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश शुरू की, जो देर शाम तक जारी रहा। सूत्रों के अनुसार बाघ एसटी 2402 सरिस्का से निकलकर राजगढ़ के रास्ते करीब 75 किमी दूर महुखुर्द गांव पहुंचा।

सरिस्का

सुबह करीब साढ़े आठ बजे टाइगर महिला उगा महावर पर हमला कर दिया। उसे बचाने आए दो लोगों पर भी बाघ ने हमला कर दिया। इससे विनोद मीना के दोनों पैर लहूलुहान होने के साथ एक पैर में फैक्चर भी आ गया, वहीं बाबूलाल मीना भी घायल हो गया। बांदीकुई अस्पताल से विनोद को जयपुर रैफर कर दिया।

जिप्सी का शीशा तोड़ा

दौसा के कार्यवाहक डीएफओ वी. केतन कुमार ने बताया कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए टीम लगी हुई है। एक बार गन से इंजेक्शन दागा, लेकिन बाघ ट्रेंकुलाइज नहीं हो सका। बाघ महुखेड़ा से निकलकर निहालपुरा गांव पहुंच गया। जहां बाघ एक खेत से दौड़कर दूसरे खेत में भागता रहा। बाघ ने वन विभाग की जिप्सी का शीशा भी तोड़ दिया। इसके बाद जेसीबी की मदद ली गई। वन विभाग की टीम को टाइगर जमकर छकाता नजर आया।

Hindi News / Dausa / Dausa News: सरिस्का से निकला ‘आदमखोर बाघ’ महुखुर्द गांव पहुंचा, वन-विभाग की जिप्सी का कांच तोड़ा; इलाके में मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो