गांवों में अब हर साल होंगे ओलम्पिक : सीएम गहलोत
सरपंच रचना समलेटी ने उनका साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवदयाल मीना, तहसीलदार हरकेश मीना, रामगोपाल मीना, प्रकाश चंद मीना आिद थे। प्रधानाचार्य विजय सिंह मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत समलेटी में विभिन्न खेलों में 18 टीम के 207 खिलाड़ियों भाग ले रहे हैं। भामाशाहों के द्वारा खिलाड़ियों को भोजन, पानी, चाय, छाया के लिए टेंट इत्यादि की व्यवस्था की गई है।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में उत्साह से निभाई भागीदारी
इसी प्रकार कलक्टर ने ग्राम पंचायत पलानहेडा के मोहनपुर गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का जायजा लिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सरपंच खुशी राम , रवि पटेल पलानहेडा, सुरेश डायरेक्टर, मदनलाल, विद्यालय परिवार, कृष्णा सहित अन्य लोग मौजूद थे।