scriptRajasthan Rain: मूसलाधार बारिश से दूसरे दिन भी नदी-नाले उफान पर, गांवों तक पहुंचा मोरेल नदी का पानी | Patrika News
दौसा

Rajasthan Rain: मूसलाधार बारिश से दूसरे दिन भी नदी-नाले उफान पर, गांवों तक पहुंचा मोरेल नदी का पानी

Rajasthan Monsoon 2024: जयपुर के साथ पचवारा क्षेत्र मेें जारी जोरदार बारिश के कारण मोरेल व उसकी सहायक ढूंढ नदी में पानी की आवक और अधिक बढ गई, कोथून रोड पर मोरेल नदी का जलस्तर 3 फीट पर जा पहुंचा है।

दौसाSep 07, 2024 / 06:33 pm

Santosh Trivedi

rajasthan rain dausa
Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में शुक्रवार शाम से लेकर रात्रि तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद लालसोट व रामगढ़ पचवारा दोनों ही उपखण्ड क्षेत्रों में एक बार फिर नदी नाले उफान पर आ गए हैं। शनिवार सुबह 8 बजे तक बीते चौबीस घंटों में सबसे अधिक बारिश रामगढ पचवारा कस्बे में 142 एमएम यानि करीब 5 इंच दर्ज की गई है। इसके अलावा निर्झरना में 87, लालसोट में 70, मोरेल डेम पर 39 एवं राहुवास में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के चलते क्षेत्र की अधिकांश नदिया शनिवार को भी पूरे उफान पर रही।
जयपुर के साथ पचवारा क्षेत्र मेें जारी जोरदार बारिश के कारण मोरेल व उसकी सहायक ढूंढ नदी में पानी की आवक और अधिक बढ गई, कोथून रोड पर मोरेल नदी का जलस्तर 3 फीट पर जा पहुंचा है। मोरेल नदी के आसपास गांवों तक दोबारा नदी का पानी जमा हो गया है। समेल गांव के आबादी क्षेत्र तक पानी जा पहुंचा है। यहां नदी पर बने एनिकट पर भी पिछले कई दिनों से चादर चल रही है। इसके अलावा पुराना श्रीमा गांव में भी मोरेल नदी का पानी भर चुका है।
आंतरी क्षेत्र के डिगो गांव के पास होकर बहने वाली धाकड़ी नदी भी पूरे उफान पर रही। यहां डिगो से ब्याई माता जाने वाले रोड पर बनी रपट पर करीब 2 से 3 फीट तक पानी बहने से यातायात थम गया। स्कूल जाने वाले बालकों व शिक्षकों को पानी के बीच से ही गुजरना पड़ा। सोनड़ गांव से मोहम्मदपुरा होकर कल्लावास गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर मोरेल नदी की रपट पर भी करीब दो फीट तक पानी बहने से यहां भी छोटे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहा।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Rain: मूसलाधार बारिश से दूसरे दिन भी नदी-नाले उफान पर, गांवों तक पहुंचा मोरेल नदी का पानी

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.