scriptRajasthan Monsoon: राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश, बारिश का आधा कोटा हो गया पूरा | Rajasthan Monsoon: Heavy rain in this district of Rajasthan, half of the rain quota has been completed | Patrika News
दौसा

Rajasthan Monsoon: राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश, बारिश का आधा कोटा हो गया पूरा

राजस्थान के दौसा जिले में होने वाली औसत मानसूनी बारिश का आधा कोटा पूरा हो गया है। जिले में गत वर्ष अब तक कुल करीब 42 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई थी।

दौसाJul 27, 2024 / 03:56 pm

Santosh Trivedi

dausa rain news
Rajasthan Monsoon 2024: राजस्थान के दौसा जिले में होने वाली औसत मानसूनी बारिश का आधा कोटा पूरा हो गया है। मानूसन में कुल 647 एमएम बारिश जिले में औसतन होती है, इसमें से 334.2 एमएम (51.65 प्रतिशत) पानी बरस चुका है। जबकि गत वर्ष अब तक कुल करीब 42 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई थी। ऐसे में इस बार मानसून अब तक पिछले वर्ष से अच्छा नजर आ रहा है। हालांकि अभी भी उमसभरी गर्मी का दौर जारी है।
शहर सहित जिले के कई इलाकों में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी झमाझम बारिश हुई। इससे बांध-तालाबों में पानी की आवक होने लगी है तथा खेत भी लबालब हो गए हैं। दौसा शहर में सुबह चार बजे से रिमझिम का दौर शुरू हुआ, लेकिन छह से सात बजे तक एक घंटे झमाझम बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला।
जल संसाधन विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में सर्वाधिक महुवा में करीब तीन इंच (74 एमएम) बारिश दर्ज की गई। दौसा में 43, लालसोट 61, मोरेल डेम 58, राहुवास 57, रेडिया डेम 33, सैंथल सागर 20, बहरावण्डा 14, बैजूपाड़ा 3, बसवा 12, भांडारेज 53, कुण्डल 2, लवाण 10, मंडावर 22, नांगल राजावतान 63, निर्झरना 61, रामगढ़ पचवारा 25 व सैंथल में 24 एमएम बारिश दर्ज की गई।
वहीं मोरेल बांध में जलभराव बढकऱ 16 फीट हो गया है। माधोसागर में 5.5, झिलिमिली 3.6, गेटोलाव 2.3, सिनोली 5.6, जगरामपुरा 3.8, सिंथोली 0.5, भांकरी 4.6, नामोलाव 5.6, सूरजपुरा 0.6 व हुड़ला बांध में 1.11 फीट जलभराव हुआ है। मोरेल नदी भी 0.12 के गेज पर बह रही है।
लगातार बारिश के चलते अब जिले के सबसे बड़े मोरेल बांध में पानी की आवक भी शुरू हो गई। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता के चेतराम मीना ने बताया कि शुक्रवार सुबह मोरल बांध का जल स्तर 16 फीट जा पहुंचा। गुरुवार सुबह बांध का जलस्तर 15 फीट 3 इंच दर्ज किया गया था। सहायक अभियंता ने बताया कि मोरेल नदी में भी नियमित रूप से पानी की आवक हो रही है।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Monsoon: राजस्थान के इस जिले में भारी बारिश, बारिश का आधा कोटा हो गया पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो