बढ़ेगी रेलवे कनेक्टिविटी
बांदीकुई- आगरा रेलमार्ग पर राजस्थान और उत्तरप्रदेश के कई बड़े शहरों को जोड़ता हैं। इस ट्रैक पर वर्तमान में 30 जोडी़ सवारी गाडियां संचालित की जा रही हैं इसके साथ ही करीब 40 मालगाड़ियां भी इस रेलमार्ग पर रोजाना दौड़ती हैं। भविष्य में इस ट्रैक पर और भी सवारी ओर मालगाड़ियां चलाई जाने की संभावना हैं। इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों के बढ़ते दबावों को देखते हुए दोहरीकरण की आवश्यकता महसूस की जा रही हैं। बांदीकुई से आगरा के करीब 151 किलोमीटर लम्बे रेलवे ट्रैक पर कई बार मालगाड़ी व पेंसेंजर ट्रेनों को रोककर एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों को निकाला जाता हैं।जिससे कई बार ट्रेन स्टेशनों पर लंबे समय तक अटकी रहती हैं।
ऐतिहासिक है बांदीकुई आगरा रेलवे ट्रैक
बांदीकुई- आगरा रेलवे ट्रैक महत्वपूर्ण होने के साथ ही ऐतिहासिक भी हैं। राजस्थान में सबसे पहला रेलवे ट्रैक यही हैं। वर्ष 1874 में पहली बार राजस्थान में ट्रेन इसी ट्रैक से बांदीकुई पहुंची थी। वर्ष 2005-06 में इस ट्रैक को नैरोगेज से ब्राॅडगेज में बदल गया था और बीते वर्ष इस ट्रैक का विद्युतीकरण कर दिया गया था।