पुलिस ने भगवानसहाय, गोपीसहाय, मनीष मीना, संजय मीना, हरिओम मीना निवासी ग्वारकी देव मीणा निवासी समलेटी, चानू मीना लालपुर, पंकज शर्मा निवासी भरतपुर, इमरती देवी, रामपतिदेवी, कमला, गोमती निवासी ग्वारकी सहित 15 20 अन्य महिलाओं पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बाइक चोरी का मामला दर्ज
लालसोट. उपखंड के नाड़ी मलवास गांव निवासी हंसराज मीना ने लालसोट थाने में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी मोटरसाइकिल नाड़ी मलवास गांव स्थित दुकान के अंदर खड़ी थी। रात्रि को अज्ञात जने चुराकर ले गए।
अभद्रता व मारपीट का मामला दर्ज
मंडावर. थाना इलाके की एक विवाहिता ने दो जनों के खिलाफ अभद्रता तथा मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी लालसिंह राजपूत ने बताया कि विवाहिता ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वह मंगलवार को सुबह करीब 7 बजे घर के पास खेत पर गई थी। तभी वहां पहले से ही मौजूद दो जनों उसे पकड़कर अभद्रता की। चिल्लाने की आवाज सुनकर आए पति, देवर व सास के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच महुवा सीओ शंकरलाल मीणा कर रहे हैं।