अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दौसा लोकसभा सीट पर बीजेपी के कन्हैया लाल मीणा के सामने गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा से मुकाबला है। फलोदी सट्टा बाजार दौसा लोकसभा क्षेत्र में कन्हैया लाल मीणा की जगह मुरारी लाल मीणा की जीत का अनुमान लगा रहा है। यहां कांग्रेस की जीत के भाव 34-50 पैसे वहीं बीजेपी के 1.40-1.50 रुपए हैं। फलोदी सट्टा बाजार में हारने वाली पार्टी का भाव ज्यादा होता है। वहीं, जीत रही पार्टी का भाव कम होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि यहां कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा जीत रहे हैं।
क्यों चर्चा में है ये सीट
राजस्थान की बहुचर्चित दौसा लोकसभा सीट पर मीणा और गुर्जर पॉलिटिक्स का केंद्र है। खास बात ये है कि इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ-साथ भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की प्रतिष्ठा दांव पर है। किरोड़ी मीणा कई बार बयान दे चुके है कि अगर दौसा से बीजेपी प्रत्याशी नही जीता तो वो मंत्री पद छोड़ देंगे। इस सीट से सचिन पायलट की साख भी जुड़ी है। क्योंकि दौसा शुरू से ही पायलट का गढ़ रही है। हालांकि, पिछले दो लोकसभा चुनाव में यहां कांग्रेस की हार हुई है। अगर इस सीट पर कांग्रेस को जीत मिलती है तो पार्टी में सचिन पायलट का कद भी बढ़ेगा। नोटः यहां पर दी गई जानकारी अखबार, मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।