scriptमहंगाई से जनता बेहाल, फिर किस बात की जनआशीर्वाद यात्रा-पायलट | People are suffering due to inflation, then what about public blessing | Patrika News
दौसा

महंगाई से जनता बेहाल, फिर किस बात की जनआशीर्वाद यात्रा-पायलट

भाजपा पर साधा निशाना, पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट का जगह जगह जोरदार स्वागत

दौसाAug 25, 2021 / 08:19 pm

Mahesh Jain

महंगाई से जनता बेहाल, फिर किस बात की जनआशीर्वाद यात्रा-पायलट

महंगाई से जनता बेहाल, फिर किस बात की जनआशीर्वाद यात्रा-पायलट

दौसा. कांग्रेस नेता सचिन पायलट बुधवार को अलवर जाते समय दौसा ठहरे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सात साल से पूर्ण बहुमत की केन्द्र सरकार होने के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ती जा रही है। महंगाई और बेरोजगारी से जनता बेहाल है, फिर भाजपा किस बात को लेकर जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। भारत के नागरिकों की गाढ़ी कमाई से बनाई गई सम्पत्तियों व संस्थाओं का निजीकरण कर चंद लोगों के हाथों में सौंपा जा रहा है। कोरोना के दौर में जनता की सेवा करने की जगह भाजपा लोगों को भ्रमित कर धु्रवीकरण कर रही है।

पायलट ने कहा कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस सभी जगह परचम लहराएगी। उन्हें विश्वास है कि दौसा जिले में पुन: मतदाता साथ देकर कांग्रेस के प्रमुख व प्रधान बनाएंगे। जिले में किसानों की जमीन की नीलामी के सवाल पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति सदैव किसानों के हित में रही है। अगर किसी जगह किसानों को मदद की आवश्यकता है तो जरूर करेंगे।
इससे पूर्व पायलट ने जीरोता मोड़ पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा दौसा उनकी कर्मभूमि रही है। ऐसे में यहां कांग्रेस की जीत से उनको मजबूती मिलती है। निकाय चुनाव की तरह पंचायत चुनावों में भी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने में जुट जाएं।
दौसा का मैसेज प्रदेश व देश में जाना बहुत जरूरी


सिकंदरा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सिकंदरा में लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। सिकंदरा चौराहे पर पायलट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दौसा का मैसेज पूरे प्रदेश व देश में जाता है। ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव में जीत दिलाकर जिला प्रमुख और प्रधान बनाएं। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओड, रेखा कसाना, आशा देवी गुर्जर, रघुवीर छोकरवाड़ा, संजो देवी गुर्जर, चंचल कसाना, कप्तान डोई, महेश डोलिका, विक्रम मंडावर, जगदीश पोसवाल, नेहरू पीपलकी सहित अन्य लोग मौजूद थे। सिकंदरा गांव में मथुरेश कसाना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। पौधरोपण कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया।
दौसा. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जिला सीमा से लेकर जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों ने माला पहनाकर पायलट के पक्ष में नारे लगाए। इस दौरान विधायक मुरारीलाल मीना, दीनदयाल बैरवा, घनश्याम भांडारेज, राकेश चौधरी, प्रदीप जौण, उमाशंकर बनियाना, रामजीलाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता व प्रत्याशी भी मौजूद रहे।
बांदीकुई. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का पीचुपाड़ा टोल प्लाजा से बसवा तक करीब एक दर्जन जगहों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान सचिन पायलट ने गूलर चौराहे पर स्थित स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा को मालार्पण किया। विधायक जी.आर. खटाना के नेतृत्व में गूलर चौराहे पर पायलट को 51 किलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया।
टोल प्लाजा, साई मंदिर के पास, मुकुरपुरा चौराहा, कौलाना जैस्या की ढाणी , जावली का बाढ़ सहित अन्य जगहों पर पायलट का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक मुरारीलाल मीना, नगरपालिका अध्यक्ष इन्दिरा बैरवा, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाँक ए के अध्यक्ष तेजसिंह सिहर्रा, बी के अध्यक्ष जयसिंह बैरवा, नगर अध्यक्ष अशोक काठ, आई टी सेल के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र बैसला, पूर्व प्रधान प्रेमदेवी मीना, पूर्व चेयरमैन पूरनमल शर्मा, दिलीप माल, रतन पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
दुब्बी. कैलाई बस स्टैंड पर सचिन पायलट का स्वागत किया गया। इस दौरान रामअवतार कसाना, मूलचंद नेता, रामजीलाल पटेल, रामकिशन पटेल, सुवेसिंह, मोहरसिंह सहित अन्य थे।


भांडारेज. भांडारेज मोड़ पर सचिन पायलट का सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वागत किया। कल्याणसहाय गोठवाल ने 51 किलो फूलों की माला पहनाई। पायलट ने सभी वार्डों में कांग्रेस का परचम लहराने का संदेश दिया।
महंगाई से जनता बेहाल, फिर किस बात की जनआशीर्वाद यात्रा-पायलट

Hindi News / Dausa / महंगाई से जनता बेहाल, फिर किस बात की जनआशीर्वाद यात्रा-पायलट

ट्रेंडिंग वीडियो