3 साल लिव इन में रहने के बाद दूसरा बॉयफ्रेंड बना तो पहले वाले को मां के साथ मिलकर मार डाला, फिर शव को हाइवे पर रजाई ओढ़ाकर पटका
दो किमी दूर सुनसान जगह पर केंटर को छोड़ भागा चालक
हैड कांस्टेबल को कुचलने के बाद केंटर को उसका चालक भगा ले गया। करीब 2 किमी दूर बाग वाला ढाणी के पास सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गया। बाद में जब स्थानीय ग्रामीणों ने केंटर को सुनसान जगह पर खड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। एएसपी ने बताया कि केंटर के चालक की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को रवाना कर दिया है।
ढाणी में पसरा मातम, बिखल पड़े परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे के साथ मृतक हैड कांस्टेबल के गांव आगला रामा की ढाणी तन लालपुरा में मातम पसर गया। सभी परिजन बिलख पड़े। जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया तो गमगीन माहौल को देख कर हर कई शोक में डूब गया। हैड कांस्टेबल करीब 4 साल से लालसोट में ही तैनात था और उसके दो जुड़वा बेटा व बेटी है।
भ्रष्टाचारियों को शह: घूसखोर कांस्टेबल, पटवारी, परिचालक भी पड़े एसीबी पर भारी
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
मृतक हैड कांस्टेबल प्रसादीलाल का उनके गांव आगला रामा की ढाणी तन लालपुरा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एएसपी दिनेश अग्रवाल, दौसा सीओ रवि प्रकाश, डिप्टी एसपी दिलीप मीना, थानाधिकारी श्रीकिशन मीना, यातायात प्रभारी रमेश चंद समेत सभी पुलिसकर्मियों ने शव पर पुष्प चक्र चढ़ाया एवं पुलिस गार्ड ने सलामी दी। दिवंगत हैड कांस्टेबल के 6 वर्षीय पुत्र गगन ने पिता को मुखाग्नि दी।Hindi News / Dausa / ऑन ड्यूटी हैड कांस्टेबल को केंटर ने कुचला, शव के बिखरे चिथड़े, 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार