scriptFood Security Scheme: नए साल से पहले आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में फिर जुड़ेंगे खाद्य सुरक्षा में नाम | Names will be added again in food security scheme in Rajasthan | Patrika News
दौसा

Food Security Scheme: नए साल से पहले आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में फिर जुड़ेंगे खाद्य सुरक्षा में नाम

Rajasthan Government: नए साल से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। सीएम भजनलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है।

दौसाDec 29, 2024 / 02:44 pm

Anil Prajapat

Food Security Scheme
Dausa News: नए साल से पहले प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी मिली है। सीएम भजनलाल शर्मा ने खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के लिए हरी झंडी दे दी है। जयपुर में शनिवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीन माह के लिए नाम जोड़ने के लिए खाद्य सुरक्षा पोर्टल को खोलने के निर्देश दिए हैं।
भजनलाल सरकार के इस फैसले से निर्धन और भूमिहीन लोगों में खुशी की लहर है। जिन लोगों के नाम काफी प्रयास के बाद भी खाद्य सुरक्षा पोर्टल में नहीं जुड़ पाए, उनके लिए अब राहत के दरवाजे खुल गए हैं।

महुवा विधायक ने विधानसभा में हुआ था यह मुद्दा

जानकारी के अनुसार गरीब, भूमिहीन और आश्रित लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा पोर्टल में जोड़ने के लिए महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने बीते विधानसभा सत्र में यह मुद्दा उठाया था। इसे लेकर सरकार ने कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी दे दी है।
यह भी पढ़ें

नए साल में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा तोहफा! तबादलों से हट सकता है बैन


ये लोग जुड़वा सकेंगे खाद्य सूची में नाम

विधायक ने बताया कि उक्त मामले की खबर पत्रिका ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी।खाद्य सुरक्षा पोर्टल खुलने से भूमिहीन, श्रमिक डायरी, एकल विधवा, विकलांग के नाम अब खाद्य सूची में जुड़ पाएंगे।

Hindi News / Dausa / Food Security Scheme: नए साल से पहले आ गई बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में फिर जुड़ेंगे खाद्य सुरक्षा में नाम

ट्रेंडिंग वीडियो