दरअसल, लालसोट क्षेत्र के नालावास व गोकुलपुरा गांव के ग्रामीणों ने मोरेल नदी पर एक अस्थायी कच्चा बांध बनाया है। जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों की अनूठी पहल को देखने के लिए विधायक रामबिलास मीना भी शनिवार को नालावास गांव पहुंचे। इस दौरान विधायक रामबिलास मीना को पानी से बचाने के लिए एक कार्यकर्ता ने अपनी पीठ पर बिठा लिया।
इस दौरान विधायक को ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दौरान मोरेल नदी में प्रति वर्ष बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ बह कर निकल जाता था, जिसके कारण यहां 5 किलोमीटर लम्बाई और 300 मीटर के चौड़ाई क्षेत्र में पानी को रोक करीब 13 गहरा फीट यह अस्थायी कच्चा डेम बनाया है।
Rajas
विधायक ने भी ग्रामीणों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमें इसी तरह आने समय के लिए अभी से जल संरक्षण के बारे में सोचना काफी जरुरी हो गया। इस दौरान चंदर सरपंच सवांसा एवं कन्हैयालाल नालावास सहित अनेक ग्रामीणा मौजूद रहे।