गोवर्धन पूजा एवं झांकी सजाई। इस दौरान महेशचंद शर्मा, गिर्राजप्रसाद, भगवानसहाय जागिड़, घनश्याम गुप्ता, केवल सिंह गौलाडा, कृष्णाप्रसाद मेठी, अरविन्द कुमार, पूनीराम सैनी संतोष सैनी उपस्थित थे।
इसी प्रकार गोपाल बगीची भक्ति आश्रम में चल रही भागवत कथा में शनिवार को गोवर्धन पूजा कर छप्पनभोग की झांकी सजाई गई। कृष्ण-रुकमणि विवाह हुआ। श्रद्धालुओं ने पीले हाथ कर उपहार दिए। भागवताचार्य पं.पुरुषोत्तमशरण शास्त्री ने कहा कि कन्यादान करना पुण्य का कार्य है। इस मौके पर संत दयालदास, प्रहलादनारायण शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, रामावतार, देशबंधु शर्मा, ललित जोशी, अभिषेक, मोहनलाल आदि थे। (नि.सं.)
मानपुर. पून्दरपाड़ा हनुमान मंदिर पर हो रही रामकथा में शनिवार को राणापाड़ा, डैण्ढ़, खैरपुर्र बैजूपाड़ा, खेड़ी-खेड़ान सहित अन्य गांवों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। हनुमान मंदिर पर दिनभर मेला जैसा माहौल बना हुआ है। साध्वी जयाप्रिया ने सीता हरण, शबरी व नर्वदा भक्ति के प्रसंग सुनाए। भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। घनश्याम ने बताया कि रामकथा का समापन सोमवार को भंडारे के साथ होगा।
महुवा. पीपलखेड़ा गांव में हो रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान शनिवार को कथा वाचक राम चेतन ने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने जीवन में जीवन जीने की मर्यादाओं का उल्लेख किया है। हर व्यक्ति को ग्रस्त में जीवन जीने के लिए मार्ग प्रस्तुत किया है। राम जन्म, हनुमान जन्म, समुद्र मंथन का वर्णन किया।
शराबबंदी के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
बांदीकुई. उड़ान धोबी सेवा संस्थान का प्रतिनिधि मण्डल गुरू शरण छाबड़ा की जयंती पर जिलाध्यक्ष विनेशकुमार वर्मा के नेतृत्व में जनक्रांति मंच अध्यक्ष पूजा छाबड़ा से मिला। जहां शराबबंदी के लिए अभियान चलाए जाने पर विचार विमर्श हुआ। पूजा छाबड़ा ने हस्ताक्षर कर शराबबंदी अभियान की शुरुआत की। राजीव ईंटका, प्रवीण जारवाल, मुकेश कुमार एवं राकेश कुमार भी मौजूद थे।
जस्टिस फोर छाबड़ा संगठन की ओर से गुरूशरण छाबड़ा की 71वीं जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष राजकुमार चतुर्वेदी, जेपी गुर्जर, बसवा तहसील अध्यक्ष रत्तीराम, जीतू, देशराज बासड़ा, भूपेन्द्र, हनुमान गुर्जर, लखन शर्मा भी मौजूदथे। (नि.सं.)