scriptIndian Railways: ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी | Indian Railways: Good news for general coach passengers | Patrika News
दौसा

Indian Railways: ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

Indian Railways: ट्रेन के जनरल कोच को सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है।

दौसाJul 23, 2024 / 11:47 am

Santosh Trivedi

Train News today
Indian Railways: रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई रेलसेवाओं में थर्ड एसी व द्वितीय शयनयान के स्थान पर साधारण श्रेणी डिब्बे लगाए जा रहे हैं। इसमें दौसा व बांदीकुई से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19401/19402 साबरमती-लखनऊ-साबरमती रेल सेवा में साबरमती से 25 नवबर से एवं लखनऊ से 26 नवबर से 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी के स्थान पर 2 साधारण श्रेणी, गाड़ी संख्या 19409/19410 साबरमती-गोरखपुर-साबरमती रेलसेवा साबरमती से 24 नवंबर से एवं गोरखपुर से 23 नवंबर से 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी के स्थान पर 2 साधारण श्रेणी के कोच लगेंगे।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19415/19416 साबरमती-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-साबरमती रेल सेवा में साबरमती से 24 नवंबर से एवं श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 26 नवबर से 1 द्वितीय शयनयान व 1 थर्ड एसी के स्थान पर 2 साधारण श्रेणी डिब्बे की बढ़ोतरी की जाएगी।

Hindi News/ Dausa / Indian Railways: ट्रेन के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी

ट्रेंडिंग वीडियो