scriptIndian Railways: अजमेर से दरभंगा के बीच चलेगी स्पेशन ट्रेन, राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Indian Railways: Special train will run between Ajmer and Darbhanga, will stop at these stations | Patrika News
दौसा

Indian Railways: अजमेर से दरभंगा के बीच चलेगी स्पेशन ट्रेन, राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railways: अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे दरभंगा- दौराई (अजमेर)- दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू करने जा रहा है। स्पेशल रेलसेवा 9 नवंबर से शुरू होगी।

दौसाSep 05, 2024 / 01:06 pm

Santosh Trivedi

train news
Indian Railways: अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए रेलवे दरभंगा- दौराई (अजमेर)- दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन शुरू करने जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 05537, दरभंगा- दौराई साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक (8 ट्रिप) दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर सवा 1 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को रात्रि साढ़े दस बजे दौराई पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05538, दौराई-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 नवंबर 24 से 29 दिसंबर 24 तक (8 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक रविवार रात को 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होकर मंगलवार सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी।
साप्ताहिक रेलसेवा सीतामढ़ी जं., बैरगनियां, रक्सौल जं., नरकटियागंज, कप्तानगंज जं., गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर जं., शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी के कोच हैं।

Hindi News/ Dausa / Indian Railways: अजमेर से दरभंगा के बीच चलेगी स्पेशन ट्रेन, राजस्थान के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो