पुलिस बोली- जांच के बाद होगा कारणों का खुलासा ग्रामीणों की सहायता से दोनों को बाहर निकाला गया और गीजगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय दौसा रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर गीजगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश चौधरी शहीद जवान पहुंचे। ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा।