पुलिस ने बताया कि पंचमुखी निवासी शिक्षक ललित मोहन सैनी (46) अपने घर पर सुबह करीब पांच बजे पानी के टैंक से पानी भर रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वे टैंक में गिर गए। जब ललित मोहन एक घंटे तक घर नहीं लौटा तो पत्नी को चिंता होने लगी। परिजन उन्हें तलाशने लगे। टैंक के पास पति की चप्पल और शॉल पड़ी हुई थी। पत्नी को शक हुआ तो टैंक में झांका तो ललित मोहन पानी में पड़े हुए थे। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी पहुंचे और पानी में डूबे शिक्षक ललित मोहन को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत बांदीकुई जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बसवा पुलिस ने मृतक का शव उपजिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक मोराडी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत था।