scriptयात्रियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान से चलने वाली इन 10 से अधिक ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच | Good news for passengers in the festival season, more than 10 trains running from Rajasthan will have additional coaches | Patrika News
दौसा

यात्रियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान से चलने वाली इन 10 से अधिक ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के बारे में अनाउसमेंट किया जाकर स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवान नियुक्त किए जा रहे हैं।

दौसाOct 20, 2024 / 01:36 pm

Santosh Trivedi

Train News today
बांदीकुई। आगामी त्योहारों को लेकर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अलर्ट मोड़ पर है। अतिरिक्त यात्रीभार के चलते ट्रेनों में अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे सीपीआरओ के अनुसार स्पेशल ट्रेनों के बारे में अनाउसमेंट किया जाकर स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवान नियुक्त किए जा रहे हैं।
-गाड़ी संख्या 19613/19612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 नवम्बर तक व अमृतसर से 3 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच।

-गाड़ी संख्या 19611/19614 अजमेर-अमृतसर-अजमेर में अजमेर से 2 से 30 नवम्बर तक एवं अमृतसर से 3 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
-गाड़ी संख्या 19666/19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में उदयपुर सिटी से 1 से 30 नवम्बर तक एवं खजुराहो से 3 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक 1 द्वितीय साधारण व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।

-गाड़ी संख्या 19701/19702 जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 30 नवम्बर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
-गाड़ी संख्या 20409/20410 दिल्ली कैंट-बठिण्डा-दिल्ली कैंट में 2 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।

-ट्रेन संख्या 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर में जोधपुर से 1 से 30 नवम्बर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी।
-गाड़ी संख्या 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 30 नवम्बर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी।

-ट्रेन संख्या 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर में जोधपुर से 1 से 30 नवम्बर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 नवम्बर से 1 दिसम्स्बर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी
-गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर में 1 से 30 नवम्बर तक 2 साधारण श्रेणी

-ट्रेन संख्या 14715/14716 हिसार-जयपुर-हिसार में हिसार से 1 से 30 नवम्बर तक एवं जयपुर से 4 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी।
-गाड़ी संख्या 20489/20490 बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर में बाडमेर से 1 से 30 नवम्बर तक एवं मथुरा से 2 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।

– ट्रेन संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर में बाड़मेर से 4 से 28 नवम्बर तक एवं दिल्ली से 5 से 29 नवम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
-गाड़ी संख्या 12983/12984 अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर में अजमेर से 1 से 29 नवम्बर तक एवं चंडीगढ़ से 2 से 30 नवम्बर तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी कोच।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 160 KM की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन… सुरक्षित होगा सफर, जानें रेलवे का मास्टर प्लान?

Hindi News / Dausa / यात्रियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान से चलने वाली इन 10 से अधिक ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

ट्रेंडिंग वीडियो