-गाड़ी संख्या 19613/19612 अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 नवम्बर तक व अमृतसर से 3 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच। -गाड़ी संख्या 19611/19614 अजमेर-अमृतसर-अजमेर में अजमेर से 2 से 30 नवम्बर तक एवं अमृतसर से 3 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
-गाड़ी संख्या 19666/19665 उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी में उदयपुर सिटी से 1 से 30 नवम्बर तक एवं खजुराहो से 3 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक 1 द्वितीय साधारण व 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी। -गाड़ी संख्या 19701/19702 जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 से 30 नवम्बर तक तथा दिल्ली कैंट से 3 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
-गाड़ी संख्या 20409/20410 दिल्ली कैंट-बठिण्डा-दिल्ली कैंट में 2 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी। -ट्रेन संख्या 14854/14853 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर में जोधपुर से 1 से 30 नवम्बर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी।
-गाड़ी संख्या 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से 1 से 30 नवम्बर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 थर्ड एसी। -ट्रेन संख्या 14866/14865 जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर में जोधपुर से 1 से 30 नवम्बर तक तथा वाराणसी सिटी से 2 नवम्बर से 1 दिसम्स्बर तक 1 थर्ड एसी श्रेणी
-गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर में 1 से 30 नवम्बर तक 2 साधारण श्रेणी -ट्रेन संख्या 14715/14716 हिसार-जयपुर-हिसार में हिसार से 1 से 30 नवम्बर तक एवं जयपुर से 4 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी।
-गाड़ी संख्या 20489/20490 बाड़मेर-मथुरा-बाड़मेर में बाडमेर से 1 से 30 नवम्बर तक एवं मथुरा से 2 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी। – ट्रेन संख्या 20487/20488 बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर में बाड़मेर से 4 से 28 नवम्बर तक एवं दिल्ली से 5 से 29 नवम्बर तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी।
-गाड़ी संख्या 12983/12984 अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर में अजमेर से 1 से 29 नवम्बर तक एवं चंडीगढ़ से 2 से 30 नवम्बर तक 1 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी कोच।