राजस्थान में सरेराह गैंगवार: जमकर बरसाए लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
Gangwar in Rajasthan: दौसा जिले में बदमाश इतने बेखौफ होते जा रहे हैं कि अब वे सरेराह गैंगवार करने से भी नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित लंगडा बालाजी पर सामने आया।
Gangwar in Rajasthan: दौसा जिले में बदमाश इतने बेखौफ होते जा रहे हैं कि अब वे सरेराह गैंगवार करने से भी नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित लंगडा बालाजी पर सामने आया। यहां जीप सवार दर्जनभर बदमाशों ने दूसरी जीप में सवार हिस्ट्रीशीटर पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। एक-दूसरे की जीप को टक्कर भी मारी। पत्थर फेंके। आखिरकार हिस्ट्रीशीटर अपनी जान बचाकर भाग छूटा।
गैंगवार का यह पूरा घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । वीडियो में करीब 3 मिनट चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में पीड़ित निरंजन मीणा हिस्ट्रीशीटर ने बालाजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गुरूवार दोपहर जीप से लोकेश और मनोज सादपुरा के साथ मानपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान महुवा की ओर से 2 जीपों में नरेश खोरीमुल्ला, चेतन निठार, विजय टोपी सांथा, रिकू ओडखेड़ा, पिटू पदमपुरा, झन्डू सहित दर्जनभर बदमाश आए।
जिन्होंने अपनी दोनों जीपों को आगे और पीछे लगाकर उसे रुकवा लिया। बदमाश लाठी-डंडे लेकर जीप से उतरे और ताबड़तोड हमले शुरू कर दिए। इसी दौरान बदमाशों ने कट्टेनुमा हथियार दिखाकर गले से सोने की चैन तोड़ ली । हमलावर गैंग के बदमाशों ने एक तरफ से डंडे बरसाए और पत्थर फेंके । इसकी सूचना पर बालाजी पुलिस ने मौके पर पहुंच जानकारी लेकर नाकाबंदी करवाई, लेकिन हमलावर गैंग के बदमाश मौके से फरार हो गए।
बालाजी पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कारवाई बालाजी थाना प्रभारी अजित बडसरा ने बताया कि पुलिस अघीक्षक संजीव नैन के निर्देश पर ज़िला स्पेशल टीम और बालाजी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच 21 पर मारपीट मामले मे नरेश मीणा निवासी खोर्रा मुल्ला, रिकू मीना निवासी ओडमीना, प्रीतम सिंह गुर्जर निवासी विराणा को दबिश देकर गिरफ़्तार किया है ।
बडसरा ने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक लग्जरी कार, मेजर जीप व कमान्डर जीप जब्त की है। थाना प्रभारी अजीत बडसरा ने बताया कि निरंजन, लोकेश, नरेश आपराधिक प्रवृति के लोग हैं । दोनों तरफ से आपस में मारपीट की गई है। निरंजन बालाजी थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जिसने मारपीट की है वह नरेश सलेमपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर अलग अलग थानों मे 38 मामले दर्ज हैं । पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर नरेश और लोकेश के बीच गाली-गलौज से दोनों में विवाद की बात सामने आई।
शहर की खबरें:
Hindi News / Dausa / राजस्थान में सरेराह गैंगवार: जमकर बरसाए लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO