दौसा

धूमधाम से निकाली कलश यात्रा, मीन भगवान मंदिर में मेला भरा

यात्रा के ध्वज व 121 कलशों का पूजन करने के बाद कलश यात्रा नेशनल हाइवे होते हुए मुख्य बाजार से गुजरती हुई मीन भगवान मंदिर पर पहुंची।

दौसाJun 27, 2017 / 09:10 am

gaurav khandelwal

Filled with pomp, visit to Kalash Yatra, Meen Bhagwan Temple

नांगल राजावतान. उपखण्ड मुख्यालय के मीन भगवान मंदिर पर एक दिवसीय मेले को लेकर धूम-धाम से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। यात्रा के ध्वज व 121 कलशों का पूजन करने के बाद कलश यात्रा नेशनल हाइवे होते हुए मुख्य बाजार से गुजरती हुई मीन भगवान मंदिर पर पहुंची। 
यात्रा में श्रद्धालु नाचते-गाते चल रहे थे। शाम को मेले में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर मनौती मांगी। मेले में लगी दुकानों से श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। इस मौके पर मीन भगवान की झांकी सजाई गई।

Hindi News / Dausa / धूमधाम से निकाली कलश यात्रा, मीन भगवान मंदिर में मेला भरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.