उपखंड क्षेत्र के बड़ागांव के रामकिशोर सैनी (55) की एक मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन लगवाने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामकिशोर पुत्र घासीराम सैनी ने अपनी पत्नी कौशल्या देवी के लिए दौसा में एक मेडिकल स्टोर से दवा ली।
45 बीघा जमीन पर थी भाभी की नजर, इसलिए देवर को मरवाना चाहती थी
इस दौरान रामकिशोर ने भी खुद के सिर में दर्द होने के लिए बोला तो मेडिकल स्टोर वाले ने इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिला चिकित्सालय में मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि रामकिशोर की बेटी की बुधवार को शादी है।
चौके-छक्के मारने वाली बाड़मेर की मूमल के दीवाने हुए तेंदुलकर, वीडियो शेयर कर कहीं ये बात
मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट भी सौंपी है। घटना के बाद से मेडिकल स्टोर बंद कर संचालक गायब है। परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन के लगाने से तबीयत बिगड़ी और स्टोर का कर्मचारी ही अस्पताल में भर्ती कराकर फरार हो गया।