रामधुनी का समापन
राहुवास कस्बे की तुलसीदास बगीची में चल रही रामधुनी का समापन हुआ। हवन आरती के बाद भण्डारे का आयोजन हुआ। इस मौके बाबूलाल जैमन आदि मौजूद थे। श्रावण के सोमवार को शिव मन्दिर पर तीर्थ स्थलों से पवित्र जल लाकर जलाभिषेक किया गया। बजरंग एवं बलराम सत्संग मण्डल की ओर से स्वागत किया गया।
बसवा. धार्मिक स्थल झाझीरामपुरा में श्रावण के तीसरे सोमवार को महिलाओं का सैलाब उमड पड़ा। महंत मनोज अवस्थी ने बताया कि सुबह से ही राजगढ़, बांदीकुई, अलवर, दौसा आदि जगहों से महिलाओं का आना शुरूा हो गया। गौमुख कुण्ड में स्नान 11 रूद््रों का पूजन किया। हनुमानजी के मन्दिर में जाकर प्रसाद चढ़ाया। आम के बाग में बैठकर व्रत खोला।
सावलिया धाम में भरा मेला: कस्बे के पास करनावर गांव में सांवलिया धाम मन्दिर में सोमवार को महिलाओं का मेला भरा। महंत श्यामसुन्दर जैमन ने बताया कि श्याम बाबा की आकर्षक झांकी सजाई गई। महिलाओं ने श्याम बाबा व भगवान शंकर का पूजन किया।