Rajasthan News: राजस्थान के दौसा के लालसोट से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां मोरेल बांध की वेस्ट वेयर पर एक युवक बह गया है। युवक की पहचान बगड़ी गांव निवासी रिंकू मीणा के रूप में हुई है। युवक की उम्र करीब बीस साल बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये युवक बांध की वेस्ट वेयर पर नहाने के लिए नीचे उतरा था।
वहीं घटना से जुड़ा एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक वेस्ट वेयर में नहाने के लिए नीचे उतर रहा है। हालांकि पानी का बहाव तेज होने के चलते युवक खुद को संभाल नहीं पाया और बह गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दौसा पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लालसोट तहसीलदार अमितेश मीणा और मंडावरी पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। वहीं स्थानीय गोताखोरों को भी बुलाया गया। हालांकि गोताखोरों को सफलता नहीं मिली। इसके बाद दौसा जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पानी में बही ट्रैक्टर-ट्रॉली
इससे पहले ग्राम पंचायत डुगरावता के गांव बिदरखा से होकर जा रही मोरेल नदी में एक ट्रैक्टर ट्रॉली बहकर खाई में जा फंसी। पानी में कूदे चालक को पास में बैठे ग्रामीणों ने नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीण छाजूलाल गुर्जर, दिनेश, अजीत, हेमराज ने बताया कि हेमराज मीणा बांसखोह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर नांगल राजावतान जा रहा था। मोरेल नदी में पानी का बहाव तेज होने से बीच में ही ट्रैक्टर का अगला हिस्सा टेढ़ा होकर बहाव क्षेत्र की ओर जाने लगा तो चालक ओमप्रकाश नदी में कूद गया। नदी के पास में बैठे ग्रामीणों ने चालक को बाहर निकाल लिया। बाद में ग्रामीणों ने क्रेन की मदद से खाई में फंसे ट्रैक्टर ट्रॉली को दो घंटे की मशक्कत के बाद मोरेल नदी से बाहर निकाला।