गौरतलब है कि एक माह पूर्व श्यालावास जेल से एक कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। तब सर्च अभियान के दौरान जेल में 9 मोबाइल मिले थे। अब फिर जेल में मोबाइल मिलने से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार के दिन
दौसा के श्यालावास केंद्रीय कारागाह में गुरुवार सुबह चाय की बात को लेकर आनंदपाल और लादेन गिरोह के अपराधियों के बीच हुए झगड़े के दौरान जेल स्टाफ से भी अभद्रता व हाथापाई की बात सामने आई थी। हालांकि जेल प्रशासन ने घटना से इनकार किया था, लेकिन विवाद शांत कराने पापड़दा थाना पुलिस जेल में पहुंची थी।
चार थानों की पुलिस पहुंची
नांगल राजावतान सीओ चारुल गुप्ता ने बताया कि जेल में गुरुवार को मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को जेल में पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान लालसोट, नांगल राजावतान, पापड़दा व लवाण थाना पुलिस टीम व नांगल एसडीएम दुर्गाप्रसाद भी मौके पर मौजूद रहे। करीब चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया।