scriptजेल में आनंदपाल और लादेन गिरोह के अपराधियों के बीच हुआ झगड़ा, अब आई ये बड़ी खबर | dausa news There was a fight between Anandpal and criminals of Laden gang in jail, now this big news has come | Patrika News
दौसा

जेल में आनंदपाल और लादेन गिरोह के अपराधियों के बीच हुआ झगड़ा, अब आई ये बड़ी खबर

Dausa News : केन्द्रीय विशिष्ट कारागृह श्यालावास में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है।

दौसाAug 31, 2024 / 02:01 pm

Supriya Rani

Dausa News Update : केन्द्रीय विशिष्ट कारागृह श्यालावास में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। शुक्रवार को लालसोट एडीएम मनमोहन व एएसपी दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ते ने श्यालावास जेल में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जेल के अंदर जमीन में गढ़े हुए दो कीपैड मोबाइल फोन मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। एक बार फिर मोबाइल जेल के अंदर पहुंचने से जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आई।
गौरतलब है कि एक माह पूर्व श्यालावास जेल से एक कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। तब सर्च अभियान के दौरान जेल में 9 मोबाइल मिले थे। अब फिर जेल में मोबाइल मिलने से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार के दिन दौसा के श्यालावास केंद्रीय कारागाह में गुरुवार सुबह चाय की बात को लेकर आनंदपाल और लादेन गिरोह के अपराधियों के बीच हुए झगड़े के दौरान जेल स्टाफ से भी अभद्रता व हाथापाई की बात सामने आई थी। हालांकि जेल प्रशासन ने घटना से इनकार किया था, लेकिन विवाद शांत कराने पापड़दा थाना पुलिस जेल में पहुंची थी।

चार थानों की पुलिस पहुंची

नांगल राजावतान सीओ चारुल गुप्ता ने बताया कि जेल में गुरुवार को मारपीट की घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को जेल में पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान लालसोट, नांगल राजावतान, पापड़दा व लवाण थाना पुलिस टीम व नांगल एसडीएम दुर्गाप्रसाद भी मौके पर मौजूद रहे। करीब चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया।

Hindi News / Dausa / जेल में आनंदपाल और लादेन गिरोह के अपराधियों के बीच हुआ झगड़ा, अब आई ये बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो