थाना प्रभारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि एक कार दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही थी। सुबह करीब 6 बजे ड्राइवर को नींद की झपकी आने से अमराबाद रेस्ट एरिया के पास चैनल नंबर 218 के पास कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क की दूसरी साइड जाकर एक्सप्रेस-वे से 30 फीट नीचे गिर गई। इस दौरान एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बच गई। सूचना पर रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
इधर जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बासड़ा गांव के समीप दूध से भरी पिकअप व कार में भिड़ंत हो गई। पिकअप के अनियंत्रित होकर पलटने से सड़क पर दूध फैल गया। हादसे में पिकअप सवार एक जना घायल हुआ। पुलिस ने बताया कि भरतपुर से जयपुर की ओर जा रही पिकअप व कार आपस में टकरा गई।
पिकअप के पलटने से सैकड़ों लीटर दूध सड़क पर फैल गया। घटना में पिकअप में सवार घायल मुकेश यादव को सिकंदरा सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने सड़क मार्ग से क्षतिग्रस्त पिकअप को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।