खेत में महिला की मौत
सिकंदरा. थाना इलाके के गांगदवाड़ी गांव में खेत में पानी मोडऩे गई महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका के देवर गिर्राज प्रजापत ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी भाभी भौती देवी (45) पत्नी रामधन प्रजापत मंगलवार रात को खेत पर पानी मोडऩे गई थी। बुधवार सुबह जब खेत पर जाकर देखा तो मृत अवस्था में मिली। परिजनों ने मृतका की मौत सर्दी से होना बताया है। पुलिस ने सिकंदरा सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।