scriptदौसा-गंगापुर रेल लाइन को मिले 100 करोड़ | Dausa-Gangapur railway line gets 100 crores | Patrika News
दौसा

दौसा-गंगापुर रेल लाइन को मिले 100 करोड़

अलवर-बांदीकुई मार्ग के लिए भी बजट मिला

दौसाFeb 06, 2020 / 09:48 am

Rajendra Jain

दौसा-गंगापुर रेल लाइन को मिले 100 करोड़

दौसा-गंगापुर रेल लाइन को मिले 100 करोड़

दौसा. बजट में उत्तर पश्चिम रेलवे को मिले 6 हजार 408.92 करोड़ रुपए में से दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन को 100 करोड़ रुपए एवं बांदीकुई- अलवर के दोहरीकण के लिए 42.25 करोड़ रुपए मिले हैं। इससे रेलवे लाइनों के निर्माण को विकास के पंख लगेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि दौसा-गंगापुर रेल लाइन के लिए इस वर्ष 100 करोड़ रुपए आवंटित हुए हैं। इससे अधूरे रेलवे ट्रेक के निर्माण में गति मिलेगी। इसी प्रकार बांदीकुई-अलवर रेल मार्ग पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। यहांभी बजट की कमी थी। इसके लिए भी 42 करोड़ 25 लाख रुपए आवंटित होने से निर्माण कार्य को गति मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि कई दशक से 92.67 किलोमीटर की दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन परियोजना के निर्माण का कार्य चल रहा है, लेकिन पर्याप्त बजट नहीं मिलने से ट्रेक निर्माण कार्य अधूरा ही रह जाता है। रेलवे ने दौसा से लालसोट के डिडवाना तक करीब 36 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है, लेकिन डिडवाना से गंगापुर तक की 57 किलोमीटर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इससे यह परियोजना अधूरी है। अब बजट मिलने से लोगों को इस रेलवे टे्रक के निर्माण की आस बंधी है। जबकि पिछले वर्ष रेल प्रशासन ने दौसा से डिडवाना तक रेल चला कर टेस्टिंग का कार्य भी पूरा कर लिया था।
इधर, अलवर बांदीकुई के बीच 6 1.30 किमी की दूरी पर दोहरीकरण के निर्माण कार्य पर करीब 300 करोड़ का प्रोजेक्ट था। लेकिन 28 1 करोड़ स्वीकृत हुए थे।बाद में बजट कम पडऩे से ढिगावड़ा से बांदीकुई तक 34 किमी दूरी का कार्य अधूरा पड़ा था। अब 42 करोड़ का बजट स्वीकृत होने से दोहरीकरण कार्य पूरा हो सकेगा।

खेत में महिला की मौत
सिकंदरा. थाना इलाके के गांगदवाड़ी गांव में खेत में पानी मोडऩे गई महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतका के देवर गिर्राज प्रजापत ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी भाभी भौती देवी (45) पत्नी रामधन प्रजापत मंगलवार रात को खेत पर पानी मोडऩे गई थी। बुधवार सुबह जब खेत पर जाकर देखा तो मृत अवस्था में मिली। परिजनों ने मृतका की मौत सर्दी से होना बताया है। पुलिस ने सिकंदरा सीएचसी में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Hindi News / Dausa / दौसा-गंगापुर रेल लाइन को मिले 100 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो