scriptDausa:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ी दुर्घटना, बस के परखच्चे उड़े, कई गंभीर, कम पड़ गई एंबुलेंस | dausa-delhi-mumbai-expressway-bus-accident-dozens-injured-near-pillar-198 | Patrika News
दौसा

Dausa:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ी दुर्घटना, बस के परखच्चे उड़े, कई गंभीर, कम पड़ गई एंबुलेंस

Delhi Mumbai Expressway Bus Accident:टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से को भारी क्षति पहुंची और कई यात्री सीटों से उछलकर घायल हो गए।

दौसाJan 02, 2025 / 08:49 am

JAYANT SHARMA

Delhi Mumbai Expressway Bus Accident:दौसा जिले से होकर निकलेन वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में स्वीपर कोच बस ने एक ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बस सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा पिलर संख्या 198 के पास, नागल राजावतान थाना क्षेत्र में हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली की थी, बस में सवार लोग महाकाल दर्शन कर लौट रहे थे। घटना उस समय हुई जब बस चालक ने ट्रेलर के पीछे से नियंत्रण खो दिया और सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से को भारी क्षति पहुंची और कई यात्री सीटों से उछलकर घायल हो गए।
स्थानीय लोगों और अन्य वाहन चालकों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, घायलों में से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
नागल राजावतान थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार, हादसे का प्राथमिक कारण बस चालक की लापरवाही और तेज गति हो सकती है। फिलहाल, ट्रेलर चालक से भी पूछताछ की जा रही है और हादसे की विस्तृत जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं। अधिकारियों ने यात्रियों और चालकों से अपील की है कि वे सड़क पर सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।

Hindi News / Dausa / Dausa:दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ी दुर्घटना, बस के परखच्चे उड़े, कई गंभीर, कम पड़ गई एंबुलेंस

ट्रेंडिंग वीडियो