कोई भी हो सामने चिंता नहीं
दौसा विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए उम्मीदवार जगमोहन मीना ने आगे कहा कि उम्मीद है कि जनता के आशीर्वाद से हम चुनाव जीतकर आएंगे। मेरा जनता से इतना जुड़ाव रहा है, मैंने लोगों की सेवा की है तो सामने वाली पार्टी किसी भी प्रत्याशी को मैदान में उतारे। मुझे इस बात की चिंता नहीं है। किरोड़ीलाल मीना को लुभाने की कोशिश
जगमोहन मीना को टिकट देकर भाजपा ने एक ढंग से किरोड़ीलाल मीना से शांति प्रस्ताव दिया है। अब पार्टी की उम्मीद है कि शायद किरोड़ीलाल मीना अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे। किरोड़ीलाल मीना के भतीजे राजेन्द्र मीना भी दौसा के महवा से विधायक हैं। RSS के सदस्य जगमोहन मीना RAS के अफसर के तौर पर सेवानिवृत्त हुए हैं।
चौरासी सीट अभी भाजपा का उम्मीदवार घोषित नहीं
भाजपा ने उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवार तो घोषित कर दिए हैं। घोषित छह में से मात्र एक सीट पर ही भाजपा ने प्रत्याशी को दोहराया है। पांच सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। वहीं पार्टी ने चौरासी सीट पर अभी कोई नाम तय नहीं किया है। इसके लिए मंथन चल रहा है। वहीं विधानसभा उपचुनाव की रणभेरी के साथ भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने भी शनिवार को चौरासी और सलूम्बर सीट पर प्रत्याशी उतार दिए। अब सबकी नजरें कांग्रेस पर टिकी हुई है कि वह उपचुनाव के लिए उम्मीदवारो की घोषणा कब करेगी।