‘चीन से भारत लाने की मांग करेंगे’ पत्रिका कार्यालय आए छात्र के भाई ने बताया कि वे जिला कलक्टर के माध्यम से उनके भाई को चीन से भारत लाने की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि उनका भाई दिनेश बैरवा अगस्त 2019 में यहां से चीन गया था। यहां जोशी की कोठी के समीप का भी एक और छात्र उसके साथ वहीं पढ़ाई कर रहा है, वह यहां पिछले दिनों आया था, लेकिन वह भी बीमारी के कारण चीन नहीं जा रहा है।
वन्यजीवों के व्यापार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध गौरतलब है कि चीन में राष्ट्रीय महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस ( बीमारी ) के मद्देनजर सरकार ने वन्यजीवों के व्यापार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया हैै। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि वुहान के समुद्री खाद्य बाजार में बिकने वाले विदेशी जानवरों को कोरोना वायरस से जोड़ जा रहा है। इसके संक्रमण से अभी तक 80 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से 2700 से अधिक लोगों में संक्रमण के होने का संदेह है।
जयपुर की महिलाएं बनाने जा रही थीं एक और शाहिन बाग, लेकिन…
जिसे परिजन चारों ओर तलाश रहे थे उसका कुएं में मिला शव, मचा कोहराम