दौसा-गंगापुर रेल परियोजना पर लालसोट क्षेत्र में डिडवाना से इंदावा गांव के बीच राजस्थान की सबसे बड़ी रेल सुरंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
•Feb 07, 2024 / 01:18 pm•
Santosh Trivedi
दौसा-गंगापुर रेल परियोजना पर लालसोट क्षेत्र में डिडवाना से इंदावा गांव के बीच राजस्थान की सबसे बड़ी रेल सुरंग का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। रिपोर्ट- महेशबिहारी शर्मा
अरावली पर्वत श्रृंखला में बनी 2 हजार 171 मीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण पूरा होने मेे 13 वर्ष का लंबा समय लगा है।
अब शीघ्र ही दौसा से गंगापुर रेल लाइन पर ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। सुरंग में ब्लास्ट लेस्ट ट्रेक बिछाया गया है, यानि ट्रेक पर रोड़ी के बीच सीमेंट के ब्लॉक बिछाए गए हैं।
9 दिसम्बर 2010 को निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 2 किमी 171 मीटर है सुरंग की कुल लंबाई।
796 मीटर कट एंड कवर सुरंग में। 6.15 मीटर ऊंचाई और 5.20 मीटर चौड़ाई है सुरंग की।
Hindi News / Photo Gallery / Dausa / Pics: ये है राजस्थान की सबसे बड़ी रेल सुरंग, 13 साल में पूरा हुआ सुरंग का निर्माण