scriptअसुविधाओं का परिणाम: रेंकिंग में लुढक़ा बांदीकुई रेलवे स्टेशन | Consequences of inconveniences: Bandikui railway station rolling in Ra | Patrika News
दौसा

असुविधाओं का परिणाम: रेंकिंग में लुढक़ा बांदीकुई रेलवे स्टेशन

Consequences of inconveniences: Bandikui railway station rolling in Ranking….स्वच्छता रेंकिंग सर्वे में दौसा 55 वें पायदान पर, बांदीकुई स्टेशन गत बार 45वें स्थान के बजाए 173वें नम्बर पर

दौसाOct 03, 2019 / 10:36 am

rajesh jain

स्वच्छता रेंकिंग सर्वे में दौसा 55 वें पायदान पर, बांदीकुई स्टेशन गत बार 45वें स्थान के बजाए 173वें नम्बर पर

dausa railway station

दौसा.

रेलवे की ओर से देशभर के स्टेशनों की जारी की गई स्वच्छता रेंकिंग सर्वे-2019 में पहली बार शामिल किए गए आदर्श स्टेशन दौसा को 55वां स्थान प्राप्त हुआ है। लेकिन कचरा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने व प्लैटफार्म नं. 2 शौचालय आदि की सुविधाएं नहीं होंने से दौसा टॉप स्थान हासिल नहीं कर सका है।
उधर, ए श्रेणी का बांदीकुई स्टेशन सुविधाओं व साफ सफाई के अभाव के चलते गत बार 45 स्थान की तुलना में इस बार 173वें स्थान पर लुढक़ गया है। जबकि पड़ौस के जयपुर जंक्शन ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। जानकारी के अनुसार रेलवे की ओर से क्वालिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया कंपनी से सभी 16 जोन के विभिन्न केटेगिरी के 720 प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता सर्वे कराया गया था।
इस दौरान यात्रियों से स्वच्छता एवं अन्य विषयों पर फीडबैक लेकर ऑनलाइन सर्वे किया गया था। आदर्श स्टेशन दौसा को पहली बार स्वच्छता रेकिंग सर्वे में शामिल किया गया था। हालांकि रेकिंग में दौसा स्टेशन ने टॉप 100 में स्थान बनाने में सफल रहा है।
इसलिए पिछड़ा बांदीकुई
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चलते निर्माणाधीन मरम्मत कार्य से सफाई व्यवस्था नजर नहीं आती। प्लेटफार्म 4 व 5 टूटा हुआ होना, डिस्प्ले बोर्ड नहीं होना, सफाई के पुख्ता बंदोबश्त नहीं होड्डना भी पिछडऩे के प्रमुख कारण रहे।
अनियमितता का आरोप लगाकर आमसभा में जताया विरोध
बांदीकुई. ग्राम सेवा सहकारी समिति लोटवाड़ा की आमसभा हुई। इसमें कुछ सदस्यों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। उधर व्यवस्थापक का कहना है कि आमसभा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है।
कैण्डल मार्च निकाला
दौसा. भीम आर्मी – भारत एकता मिशन के तत्वावधान में 1 अक्टूबर को नेहरू गार्डन से अम्बेडकर सर्किल तक कैण्डल मार्च निकाला गया। भीम आर्मी सेना के जिला प्रभारी नरेश मीरवाल ने बताया कि मध्यप्रदेशे के शिवपुरी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर खुले में शौच कर रहे दो वाल्मिकी बालकों की बेरहमी से पीट कर हत्या करने के विरोध में कैण्डल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर वाल्मिकी समाज संगठन, मुस्लिम संगठन एवं मूल निवासी विद्यार्थी संगठन के पदाधिकारी मौजूदथे।

Hindi News / Dausa / असुविधाओं का परिणाम: रेंकिंग में लुढक़ा बांदीकुई रेलवे स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो