मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस वर्ष एक लाख युवाओं को नौकरी देगी और पांच साल में चार लाख नौकरी देंगे। जनता से संकल्प पत्र में किया हर वादा पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की तरह उनकी सरकार भी जिस कार्य का शिलान्यास करेगी, उसका उद्घाटन भी करेगी।
ईआरसीपी का प्रधानमंत्री करेंगे शीघ्र शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी के नाम पर लगातार झूठ बोल कर लोगों को बरगलाया था। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ईआरसीपी को लेकर वादा किया था और सरकार बनते ही इस बारे में एमओयू कर लिया गया। शीघ्र ही इस परियोजना का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे। प्रदेश के 13 जिलों को लाभ मिलेगा।
पेपरलीक: छोटी मछली हो या मगरमच्छ, कोई नहीं बचेगा
सीएम भजनलाल ने पेपर लीक को लेकर कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के सपने रौंदने का काम किया गया था। 19 पेपर में से 17 पेपर लीक हुए। भाजपा सरकार ने शपथ लेते ही एसआईटी का गठन किया गया। अब तक इस मामले में 115 लोगों को गिरफ्तार किया है। विपक्ष के नेता बोल रहे थे कि मछली पकड़ी है, लेकिन मछली हो या मगरमच्छ, कोई नहीं बचेगा। सभा में मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ सहित कई विधायक व भाजपा नेता मौजूद थे। विधायक रामबिलास मीना ने सीएम को हल भेंट किया।
लालसोट में स्टेडियम की घोषणा
मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लालसोट में स्टेडियम निर्माण की घोषणा करते हुए कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी इन दिनों ओलपिंक खेलों में अपना जौहर दिखा रहे हैं, लेकिन अफसोस इन खेलों में प्रदेश के मात्र दो ही खिलाड़ी खेल रहे हैं। ऐसे में हम सबको गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना होगा, जिससे हमारे देश के खिलाड़ी और अधिक मेडल जीत सके।