थाना प्रभारी निरंजनपालसिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे बनवारीलाल शर्मा निवासी श्यामसिंहपुरा महिला महाविद्यालय में किसी को परीक्षा दिलाने के लिए आया था। जहां मुख्य द्वार के समीप बाइक खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ ही देर बाद वापस आया तो मौके से बाइक गायब मिली। इस पर थाने में सूचना देकर नाकाबंदी कराई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
मुखबिर की सूचना पर हैड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह के नेतृत्व मे कांस्टेबल नरेशकुमार एवं
धर्मेन्द्र कुमार की टीम ने मिलकर तलाश शुरू कर दी। जहां देर शाम ही रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग के समीप से अमरसिंह मीणा निवासी नांगवास को चुराई गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बाइक कॉलेज परिसर से चुराना स्वीकार किया। गौरतलब है कि यह बाइक रेलवे पार्किंग से मिली है। जबकि इससे पहले भी आधा दर्जन बाइक पार्किंग से बरामद हुई है। ऐसे में पार्किंग को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
एसपी के आदेश से चोरों में हड़कम्प
जिले में पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के कार्यभार सम्भालने के साथ ही दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगती दिखाई दे रही है। थाना पुलिस ने भी अभियान चलाकर दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
खास बात यह है कि थाना पुलिस ने एक पखवाड़े में अभियान चलाकर चोरी की 19 बाइक जब्त कर छह आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इसके अलावा चोरी का एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है। जो कि थाना पुलिस के लिए बडी सफलता है। पुलिस अधीक्षक ने थाना पुलिस को वाहन चोरों पर कड़ी नजर रखते हुए कठोर कार्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए हैं। इससे कुछ दिनों से दुपहिया वाहन चोरी की वारदात भी थम गई हैं।
गिरता जा रहा है चोरी का ग्राफ
पुलिस थाने से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों में गिरावट आने लगी है। वर्ष 2015 में 104, वर्ष 2016 में 87, वर्ष 2017 में 57 एवं जनवरी माह से 6 अप्रेल 2018 तक मात्र 9 दुपहिया वाहन चोरी हुए हैं।
अपराधों पर रोकथाम का है प्रयास
थाना प्रभारी निंरजनपालसिंह का कहना है कि आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय हो इस उद्देश्य से पुलिस अपराधों पर रोकथाम के लिए प्रयासरत है। गत एक पखवाड़े में दुपहिया वाहन चोरी की बड़ी सफलता हांसिल की है। दुपहिया वाहन चोरी की बरामदगी के लिए टीम गठित कर आरोपितों तक पहुंचने में जुटे हुए हैं। (ए.सं.)