29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रजापति समाज के 6 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

विवाह सम्मेलन में ये दिए उपहार विवाह सम्मेलन में जोड़ों को खूब उपहार दिए गए। इनमें बैड, फ्रीज, गद्दा, बैडसीट, कुर्सी, चौकी, टंकी, एलईडी, कूलर, गैस चुल्हा, आलमारी, बर्तन, कुकर, बांटी तंदूर, मिक्सी, पानी की टंकी, चरी, रजाई, तकिया सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप भेंट किया गया। कई लोगों ने पाणिग्रहण संस्कार के दौरान कन्यादान भी किया।

less than 1 minute read
Google source verification

दौसा. शहर में आयोजित प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पाणिग्रहण संस्कार में उपस्थित जोड़े ।

दौसा. अक्षय तृतीया पर राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, प्रजापति विकास समिति एवं प्रजापति युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में दौसा शहर के महादेव पैराडाइज में प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें समाज के छह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। विवाह समारोह में जोड़ों को अतिथियों ने मंगल आशीष प्रदान किया।
राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के प्रदेश मुख्य महासचिव मंगलराम प्रजापत मरियाडा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से फिजूल खर्ची पर रोक लगेगी तथा गरीब परिवारों को लाभ होगा। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए युवा पीढ़ी का शिक्षित होना बेहद जरूरी है। प्रदेशाध्यक्ष जगराम प्रजापति ने कहा कि शादी विवाह आजकल बहुत खर्चीले साबित हो रहे हैं, इस सम्मेलन से बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं पर पर अंकुश लगा है।
तेजङ्क्षसह भगैनिया ने सम्मेलन की सराहना करते हुए समाज के विकास के लिए अच्छा कदम बताया। विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदन प्रजापत ने कहा कि सामाजिक एकता व एकजुटता से ही समाज का विकास संभव है। माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष पप्पू लाल प्रजापति ने समाज को राजनीतिक में भागीदारी निभाने की अपील की।
बैण्ड-बाजों के साथ दूल्हों के साथ बारात रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए विवाह स्थल पहुंची। जहां तोरण की रस्म अदायगी के बाद वरमाला कार्यक्रम हुआ। इसके बाद पण्डितों ने रीति-रिवाज के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र चौधरी, युवा अध्यक्ष गिरिराज प्रजापति, गंगाराम प्रजापति, एडवोकेट सुरेंद्र लामा, जिला खाद्य निरीक्षक मुकेश प्रजापत, डॉ. बनवारी लाल, राम खिलाड़ी महुवा, राकेश, महेंद्र, चिरंजीलाल, कालूराम, हरिमोहन, विजय सलावद, मिश्रीलाल सिकराय, रामजीलाल छारेड़ा, पप्पू, रमेश आंधी, पन्नालाल, सीताराम, मोनू, सोनू, हरभजन, हंसराज सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि कैलाश सुमा और दिनेश तूफानी ने किया।

Story Loader