इन्हें किया गिरफ्तार ( dausa crime news ) टीम ने टोल प्लाजा के पास एक स्टोन मार्ट के पीछे कोटा निवासी भरत अरोड़ा, सिकंदरा थाने के बासड़ा गांव निवासी फतेहसिंह गुर्जर, गिरधारी की ढाणी निवासी प्रभुदयाल सैनी व सिकंदरा गांव निवासी कमलेश जांगिड़ को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भरत अरोड़ा ( smack smuggler ) के कब्जे से 393 ग्राम व फतेहसिंह के कब्जे से 75 ग्राम स्मैक बरामद ( police seized illegal drugs ) की है।
दो कछुए भी मिले थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक लग्जरी कार बरामद की है, उसमें दुर्लभ प्रजाति के दो कछुए भी मिले हैं। पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि अवैध रूप से स्मैक रखने वाले आरोपी कछुओं को क्या काम लेते थे।
सिकंदरा को इसलिए चुना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिकंदरा नेशनल हाइवे पर है। यहां पर स्टोन मार्केट की वजह से मजदूर वर्ग के लोग अधिक हैं और बाहर से भी व्यापारी आते हैं। यही कारण है कि अरोड़ा ने स्मैक के धंधे के लिए सिकंदरा को चुना।
पुलिस टीम में ये थे शामिल सिकंदरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में साइबर सैल प्रभारी लालसिंह, पुलिसकर्मी प्रदीप सिंह, नागपाल, अजय, बलबीर, सुरज्ञान सिंह, कमल सिंह व रामसिंह को टीम में शामिल थे।