scriptस्टेशन पर दिव्यांग व महिलाओं के टॉयलेट पर लगा रहता है ताला | There is a lock on the toilet of Divyang and women at the station, new | Patrika News
दतिया

स्टेशन पर दिव्यांग व महिलाओं के टॉयलेट पर लगा रहता है ताला

स्टेशन मास्टर से चाबी मांगकर ही अंदर जा सकते हैं यात्री
Tre is a lock on the toilet of Divyang and women at the station, news in hindi, mp news, datia news

दतियाOct 14, 2022 / 04:47 pm

संजय तोमर

स्टेशन पर दिव्यांग व महिलाओं के टॉयलेट पर लगा रहता है ताला

स्टेशन पर दिव्यांग व महिलाओं के टॉयलेट पर लगा रहता है ताला

दतिया. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर टॉयलेट इसलिए बनाए जाते हैं ताकि लोगों के काम आ सके। उन्हें सुविधा मिल सके लेकिन, दतिया रेलवे स्टेशन पर अलग ही मामला है। यहां महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से शौचालय हंै लेकिन अक्सर उन पर ताला पड़ा रहता है ।जरूरत पडऩे पर रेलवे के दफ्तर में इनकी चाबी लेने जाना पड़ता है। इससे यात्री खासे परेशान रहते हैं।
दतिया रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन दोनों ओर की करीब 44 टे्रनें रुकती हैं। सुबह से ही दोनों तरफ से आने वाली गाडिय़ों का आना-जाना शुरू हो जाता है। हर रोज यहां दो से तीन हजार यात्रियों का आना जाना रहता है। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और दिव्यांग भी आते हैैं। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर और दो पर टॉयलेट तो हैं लेकिन प्लेटफार्म नंबर एक पर ग्वालियर एंड की ओर जो महिला और दिव्यांगों के लिए शौचालय बने हैं उनमें अक्सर ताला पड़ा रहता है। अगर जरूरत पड़ती है तो दिव्यांग या महिलाएं पहले स्टेशन प्रबंधक के दफ्तर जाएं। यहां से चाबी मांगें फिर शौचालय की सुविधा मिल पाती है।
टॉयलेट एक छोर पर
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जो टॉयलेट दिव्यांग महिलाओं को हैं ये ग्वालियर एंड पर हैं। रेलवे के मुख्य दफ्तर से इसकी काफी दूरीहै। बुकिंग व पूछताछ दफ्तर से काफी दूरी पर है। महिलाओं के लिए झांसी एंड की ओर एकांत में जाना असुविधाजनक होता है।
दतिया रेलवे स्टेशन पर अगर इस तरह की दिक्कत है तो संबंधित अधिकारी से बात करके दिखवाया जाएगा। अगर ताले पड़े रहते हैं तो उन्हें खुलवाया जाएगा। यात्रियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी ।
मनोज कुमार सिंह, पीआरओ, झांसी रेल मंडल

Hindi News / Datia / स्टेशन पर दिव्यांग व महिलाओं के टॉयलेट पर लगा रहता है ताला

ट्रेंडिंग वीडियो