scriptघर पर करें पानी की जांच और परखें हानिकारक रसासन  | Test at home to check the water and damaging Rsasn | Patrika News
दतिया

घर पर करें पानी की जांच और परखें हानिकारक रसासन 

जिन स्रोतों से हमें जल प्राप्त होता हैं। उसमें रासायनिक तत्वों के सूक्ष्म कण व बैक्टीरिया होते हैं। इनमें से कुछ हमें फायदा पहुंचाते हैं तो कुछ से नुकसान भी होता है

दतियाAug 25, 2016 / 07:50 pm

monu sahu

datia

datia


दतिया. जिन स्रोतों से हमें जल प्राप्त होता हैं। उसमें रासायनिक तत्वों के सूक्ष्म कण व बैक्टीरिया होते हैं। इनमें से कुछ हमें फायदा पहुंचाते हैं तो कुछ से नुकसान भी होता है। हालांकि नपा और पीएचई जलस्रोतों के पानी की जांच समय समय पर करवाती है, लेकिन शहर में वाटर फिल्टर प्लांट नहीं होने के कारण लोगों को दूषित पानी ही पीना पड़ता है। ऐसे में हम बाजार में मिलने वाले वाटर टेस्टिंग किट के माध्यम से घर पर भी पानी की जांच कर सकते हैं। 




किट में जरूरी संसाधन व पानी में मौजूद रसायनों के लिए रिएजेंट्स दिए गए हैं। इस तरह का किट पीएचई फील्ड स्टाफ को देते हैं। इससे कोई भी व्यक्ति आसानी से जांच कर सकता है। इसकी प्रक्रिया बेहद आसान है। इसमें सभी हानिकारक रसायनों के रिएजेंट्स की कुछ बूंदें पानी के सैंपल में मिलाकर उसे मिलाते हैं। थोड़ी देर में पानी का रंग बदल जाता है। जिसकी गणना कर पानी में मौजूद अलग-अलग रसायनों की मात्रा निकाली जा सकती है। 





हानिकारक रसायन
कैल्शियम कार्बोनेट 300-600 मिग्रा/ ली- अधिकता से साबुन में झाग कम देना।
क्लोराइड 250-1000 मिग्रा/ली-अधिक होने से पानी के स्वाद में बदलाव।
आयरन 0.3-1.0 मिग्रा/ली-अधिक हुआ तो रंग व स्वाद में अंतर।
फ्लोराइड 1.0-1.5 मिग्रा/ली. अधिक होने से दांत व हड्डी कमजोर हा़े जाते हैं।






क्लोराइड
10 एमएल पानी में क्लोराइड रिएजेंट्स मिलाइए रंग पीला हो जाएगा। रिएजेंट्स बी की एक बूंद डालकर पानी को मिलाए। पानी का लाल और भूरा रंग आते ही मिलाना बंद कर दे। बी की जितनी बूंदें डाली उससे 5 से गुना करने पर क्लोराइड मात्रा ज्ञात होगी।





फ्लोराइड
एक मिली पानी में 20 बूंद फ्लोराइड रिएजेंट्स मिलाए। लाल, भूरा, पीला रंग होगा। किट में फ्लोराइड मापने की चार्ट से रंग को मिलाए, सैंपल जिस रंग से समानता रखता हो उससे फ्लोराइड की मात्रा, हार्डनेस और नाइट्रेट पता चलेगा।
 



 
पीएच मान
किट में दिए रंग के बॉक्स और पीएच माप लिखे रहते हैं। 1 सेमी कागज के टुकड़े को पानी में डिप करें। कागज का टुकड़ा जिस कलर में परिवर्तित हो जाएगा। इसे स्केल में रखने के बाद जो रंग प्राप्त होगा वहीं पानी का पीएच मान होगा।
 

 

अशुद्धियां
अशुद्धियों की जांच के लिए किट में दो सैंपल दिए हैं। एक 10 एनटीयू व दूसरा 25 एनटीयू का है। दोनों को हिला कर टेबल पर रखे। घर से बोतल में भरे सैंपल को भी हिलाकर टेबल पर रखे। तीनों का मिलान करे। यदि आपका 10 व 25 एनटीयू के बीच है तो ठीक।

Hindi News / Datia / घर पर करें पानी की जांच और परखें हानिकारक रसासन 

ट्रेंडिंग वीडियो