
20 लाख की लागत से बड़ौनी में बनेगा पार्क, फव्वारा भी लगेगा
20 लाख की लागत से बड़ौनी में बनेगा पार्क, फव्वारा भी लगेगा
दतिया। बड़ौनी के लोगों को जल्द ही पार्क की सुविधा मिलेगी। नगर पंचायत द्वारा पार्क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खास बात यह है कि पार्क बन जाने के बाद यह नगर का इकलौता पार्क होगा, जहां लोग हरियाली के बीच सुकून के कुछ पल व्यतीत कर सकें।
कस्बा बड़ौनी पूर्व में ग्राम पंचायत था लेकिन एक दशक पूर्व शासन द्वारा लोगों को परेशानी को ध्यान में रखते हुए बड़ौनी को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया था। बड़ौनी को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी वहां अभी तक पार्क न होने से लोगों को पार्क की कमी महसूस हो रही थी। लोगों की पार्क की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद द्वारा पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। हालांकि बड़ौनी में गुप्तेश्वर महादेव, मिठया के हनुमान, घोंटेश्वर सहित कई ऐसे रमणीक स्थल हैं जो लोगों को प्रकृति के करीब ले जाते हैं। इन स्थानों पर कई लोग तो सुबह - शाम लोग नियमित रूप से पहुंचते हैं।
बुजुर्गों के लिए बनेगा पाथवे
पार्क का निर्माण हो जाने से बुजुर्गों और युवाओं के अलावा बच्चों के लिए पार्क आकर्षण का केंद्र रहेगा। पार्क में हरियाली के साथ बुजुर्गों को टहलने के लिए पेबर ब्लॉक पाथवे बनाया जाएगा।
बच्चे लेंगे फव्वारे का आनंद
पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए फव्वारा लगाया जा रहा है। इसके अलावा पार्क में लोग सुकून से बैठ सकें इसके लिए कुर्सियां भी लगाई जाएंगी। पार्क निर्माण की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
बड़ौनी में लोगों के लिए पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। पार्क लगभग 20 लाख की लागत से बनेगा। पार्क में फव्वारा, पेबर ब्लॉक पाथवे और पेड़ जाएंगे। पार्क निर्माण के लिए टैंडर जारी कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है
कमलेश अहिरवार नगर पंचायत अध्यक्ष बड़ौनी
Published on:
23 May 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
